दिल्ली के गुलाबी बाग में चल रही थी फर्जी मेडिकल फैक्ट्री, बनाए जा रहे थे नकली प्रोडक्ट्स; मालिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली बेटनोवेट-एन क्रीम समेत अन्य कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने वाली एक नकली मेडिकल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री पिछले एक साल से गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में चल रही थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्री मालिक अवन सिंह मोंगा को गिरफ्तार किया है। अवन मोंगा विष्णु गार्डन का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली बेटनोवेट-एन क्रीम समेत अन्य कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने वाली एक नकली मेडिकल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री पिछले एक साल से गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में चल रही थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्री मालिक अवन सिंह मोंगा को गिरफ्तार किया है।
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक अवन मोंगा, विष्णु गार्डन का रहने वाला है। फैक्ट्री में छापा मार पुलिस ने नकली बेटनोवेट-एन क्रीम के खाली ट्यूब वाले 57 कार्टन बरामद किए हैं। प्रत्येक कार्टन में 1200 ट्यूब पाई गईं हैं। साथ ही नकली बेटनोवेट-एन क्रीम के भरे ट्यूब वाले चार कार्टन बरामद किए गए हैं। प्रत्येक कार्टन में 550 ट्यूब हैं।
कुछ महीने पहले मिली थी सूचना
फैक्ट्री में ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन कंपनी के उत्पाद बेटनोवेट-एन क्रीम बनाए जाने की अवैध गतिविधियां चल रही थीं। कुछ महीने से क्राइम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में कई नकली सौंदर्य प्रसाधन और दवा उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है।
बाजारों में जा रहे थे नकली उत्पाद
इस प्रकार की अवैध गतिविधि न केवल कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि अपराध भी है। क्योंकि बाजार में लोग इन नकली उत्पादों को असली समझ कर खरीदते हैं। मैन्युअल और तकनीकी स्रोतों के माध्यम से जानकारी एकत्र करने के बाद कंपनी के अधिकृत प्रवर्तन अधिकारी से संपर्क किया गया। उन्होंने भी इसकी पुष्टि की।
इसके बाद डीसीपी अमित गोयल व एसीपी उमेश बर्थवाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेक मलिक, एसआई सम्राट खाटियान, तनीष कुमार, अनिल कुमार, उदयवीर, हवलदार सुधीर, सतपाल, सुशील, ओम प्रकाश व दीपक की टीम ने प्रवर्तन अधिकारी के साथ गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापेमारी की।
तलाशी के दौरान फैक्ट्री से बेटनोवेट-एन क्रीम की खाली ट्यूब वाले 57 कार्टन बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक कार्टन में 1200 ट्यूब पाई गईं। फैक्ट्री से बेटनोवेट-एन क्रीम की भरी हुई ट्यूब वाले चार कार्टन भी बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक कार्टन में 550 ट्यूब पाई गईं। अन्य कच्चे माल और भारी औद्योगिक मशीनें जो विनिर्माण के लिए उपयोग की जा रही थीं, उन्हें भी जब्त कर लिया गया।
पूछताछ में अवन सिंह मोंगा ने बताया कि मोटा मार्जिन हासिल करने के लिए पिछले एक साल से वह फैक्ट्री चला रहा था। वह बाहरी दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से बेटनोवेट-एन का मुद्रित बाहरी कवर और ट्यूब प्राप्त करते थे और उसके बाद अपने कारखाने में उत्पाद को भरने व सील करने के लिए इसका उपयोग करते थे।
उसने अपना कारोबार बाहरी दिल्ली के इलाके में भी फैला रखा है। अवन मोंगा 12वीं पास है। पहले वह अपने भाई के साथ अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स का निर्माण करता था। आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने खुद की फैक्ट्री खोल अलग-अलग कंपनियों के नकली उत्पाद बनाना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।