Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, एक्शन से मचा हड़कंप
Bulldozer Action दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को तैमूर नगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा। इस दौरान नालों के आसपास फैले अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाया गया। वहीं कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। कोर्ट ने हाल में नालों से अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Bulldozer Action दिल्ली में तैमूर नगर में आज (सोमवार) को जमकर बुलडोजर गरजा। इस दौरान नाले के किनारे बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया।
वहीं, बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि हाईकोर्ट ने हाल ही में तैमूर नगर समेत दिल्ली के सभी नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। नालों के प्रवाह में बाधा बन रहे सभी तरह के निर्माण हटाने को कहा था।
हाईकोर्ट के निर्देश पर नाले से करीब 30 मीटर तक के निर्माण को तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रही। बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की टीम भी मौके पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।