IIT दिल्ली के छात्रों को मिले 480 जॉब ऑफर, कई को विदेशों में नौकरी
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट का पहला सीजन एक दिसंबर से शुरू हो गया है। कंपनियों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के प्लेसमेंट के लिए मई 2024 तक सीजन चलेगा। आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट कमंपनियों की सुविधा के आधार पर भौतिक और वर्चुअल दोनों तरीकों से आयोजित की जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट का पहला सीजन एक दिसंबर से शुरू हो गया है। कंपनियों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के प्लेसमेंट के लिए मई 2024 तक सीजन चलेगा।
आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट कमंपनियों की सुविधा के आधार पर भौतिक और वर्चुअल दोनों तरीकों से आयोजित की जा रही हैं। अब तक कई क्षेत्रों में 660 से ज्यादा जॉब की पेशकश करने वाली 360 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से छात्रों को मौका देने के लिए पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।
एक दिसंबर के अंत तक आईआईटी दिल्ली के छात्रों को लगभग 450 यूनिक ऑफर के साथ लगभग 480 पूर्णकालिक नौकरी के प्रस्ताव (प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित) प्राप्त हुए हैं। कई छात्रों को कई सारी कंपनियों ने ऑफर किया है।
प्लेसमेंट सीजन के बारे में बोलते हुए आईआईटी दिल्ली के करियर सर्विसेज कार्यालय के प्रभारी प्रोफेसर आर. अयोथिरामन ने कहा, कार्यालय के माध्यम से प्लेसमेंट बढ़ाने के लिए अधिकतम काम किया जा रहा है। हमारे छात्र समूह की विभिन्न आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारे पास विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों का एक अच्छा संयोजन और लाइनअप है।
छात्रों की संख्या के मामले में पहले दिन कैंपस में शीर्ष कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैच्सऔर टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं। लगभग 25 छात्रों को हांगकांग, जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के भौगोलिक क्षेत्रों से अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
आईआईटी दिल्ली के औद्योगिक संपर्क अधिकारी, कैरियर सर्विसेज़ कार्यालय डॉ. अनिश्या ओ. मदान ने कहा, संस्थान का टेलेंट पूल उन संगठनों के विकास में योगदान करने के लिए उत्सुक है, जिनसे वे जुड़ते हैं। हम उन सभी कंपनियों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं जो हमारे टेलेंट पूल की क्षमता में विश्वास करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।