IIT दिल्ली में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे का दरवाजा तोड़ते ही मिला सुराग; हालत देख पुलिस भी हैरान
आइआइटी दिल्ली में बायोमेडिकल के पीएचडी छात्र आयुष सिंगला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंडीगढ़ निवासी आयुष सोमवार रात को भोजन के बाद अपने हॉस्टल के कमरे में सोने गया था। जब उसने मंगलवार और बुधवार को अपनी मां का फोन नहीं उठाया तो आइआइटी प्रबंधन को सूचित किया गया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो आयुष का शव मिला।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बायोमेडिकल में पीएचडी द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष सिंगला की बुधवार को आइआइटी दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंडीगढ़ सेक्टर 28 निवासी आयुष सोमवार रात खाना खाने के बाद अपने हॉस्टल के कमरे में सोने चला गया।
आइआइटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी
मंगलवार को जब उसकी मां डॉ. दुर्गेश ने चंडीगढ़ से फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। मां को लगा कि मंगलवार को छुट्टी होने के कारण बेटा फोन नहीं उठा रहा होगा। बुधवार को जब उसने अपने दोस्तों और मां का फोन नहीं उठाया तो उसने आइआइटी प्रबंधन को इसकी सूचना दी। आइआइटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
किशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो कमरे में उसका शव मिला। उसने कमरे में उल्टी की थी, पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, छात्र ने सोमवार रात को खाना खाया था, इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं आया।
बुधवार को साथी छात्रों ने शक होने पर आइआइटी प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो छात्र अंदर अचेत अवस्था में मिला, जांच करने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।