Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Delhi में रोबोटिक्स चैलेंज 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कौन ले सकता है भाग और कब तक है ये मौका

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:08 PM (IST)

    आईआईटी दिल्ली के आई-हब फाउंडेशन ने रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। यह संयुक्त राष्ट्र की पहल है जिसका उद्देश्य समाज के हित में रोबोटिक्स को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। विजेता 2026 में जिनेवा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वर्ष की थीम फूड सिक्योरिटी है।

    Hero Image
    आईआईटी दिल्ली के रोबोटिक्स फाॅर गुड यूथ चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: IIT Delhi के टेक्नोलाॅजी इनोवेशन हब, आई- हब फाउंडेशन फाॅर कोबोटिक्स (आईएचएफसी) ने “रोबोटिक्स फाॅर गुड यूथ चैलेंज 2025” के फाइनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया हैं।

    यह वैश्विक पहल संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के AI for Good Platform के तहत हो रही है, जिसका उद्देश्य समाज के हित में रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देना है।

    पिछले साल इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण आयोजित हुआ था, जिसमें IHFC ने देशभर के प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया था।

    अक्टूबर में यशोभूमि में होंगे 2025 के फाइनल

    2025 के फाइनल अक्टूबर में यशोभूमि, इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होंगे। यह कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का हिस्सा होगा, जहां देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे।

    आईएचएफसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. सुभीर कुमार साहा ने कहा कि ऐसे प्लेटफार्म से छात्रों में नवाचार की भावना पैदा होती है। यही बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक और बदलाव के वाहक बनेंगे।

    वहीं, आईटीयू के टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन ब्यूरो के हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट फ्रेडरिक वर्नर ने कहा, आईएचएफसी का पिछले साल का योगदान प्रभावशाली रहा। उनका मार्गदर्शन छात्रों को वैश्विक स्तर पर मुकाबला करने के लिए तैयार करता है।

    कौन कर सकता है आवेदन

    प्रतियोगिता दो श्रेणियों के लिए खुली है 

    • जूनियर: जन्म वर्ष 2012–2016
    • सीनियर: जन्म वर्ष 2008–2011

    प्रतिभागी व्यक्तिगत या दो से आठ छात्रों की टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रत्येक टीम के साथ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का एक मेंटर होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेताओं को मिलेगा जिनेवा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व का अवसर

    विजेता टीमें 2026 में जिनेवा में होने वाले एआई फाॅर गुड ग्लोबल समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता और पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए www.ihfc.co.in या www.itu.int पर जाया जा सकता है।

    इस वर्ष की थीम है ‘फूड सिक्योरिटी’

    पिछले साल की थीम ‘डिजास्टर रिस्पाॅन्स’ थी, जबकि इस वर्ष “फूड सिक्योरिटी” (खाद्य सुरक्षा) को थीम बनाया गया है। इसमें स्वच्छता, पोषण और खाद्य सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर रोबोटिक्स आधारित नवोन्मेषी समाधान तैयार करने पर बल दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner