IIT दिल्ली में होगा ओपन हाउस, मुंबई और बेंगलुरु में भी होगा कार्यक्रम; यहां देखें स्थान और टाइमिंग
आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस्ड 2025 उत्तीर्ण छात्रों के लिए एक्सपीरियंस आईआईटीडी के तहत ओपन हाउस आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु में होगा जिसमें आईआईटी के प्रोफेसरों और पूर्व छात्रों से सीधा संवाद का अवसर मिलेगा। छात्रों को शैक्षणिक माहौल पाठ्यक्रम छात्रावास जीवन करियर विकल्प और अनुसंधान के बारे में जानकारी मिलेगी। आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर के बारे में भी सत्र आयोजित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2025 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए 'एक्सपीरियंस आइआइटीडी' कार्यक्रम के तहत ओपन हाउस का आयोजन करने जा रहा है। इससे विद्यार्थी आइआइटी दिल्ली को करीब से जान और समझ सकेंगे। मुख्य कार्यक्रम सात जून को होगा।
इस बार यह कार्यक्रम पहली बार तीन बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी और उनके अभिभावक आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसरों, विद्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों से सीधे मिलकर जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस ओपन हाउस का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के शैक्षणिक माहौल, पाठ्यक्रमों की संरचना, छात्रावास जीवन, कैरियर की संभावनाओं, शोध के अवसरों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बारे में पूरी जानकारी देना है। आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी, डीन एकेडमिक्स और विद्यार्थी कल्याण एवं कैरियर सेवा कार्यालय के अधिकारी विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में आइआइटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में चल रहे स्नातक पाठ्यक्रमों के बारे में भी एक सत्र रखा गया है, जिसमें वहां की पढ़ाई, प्रवेश प्रक्रिया और विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। आईआईटी दिल्ली परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र क्लबों और समाजों के लाइव डेमो और प्रदर्शनियां भी होंगी। इसके साथ ही, संस्थान के वर्तमान छात्र एक-से-एक परामर्श भी देंगे।
जेईई एडवांस्ड 2025 उत्तीर्ण करने वाले छात्र इन भौतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी https://josaa.nic.in/open-house/ पर उपलब्ध है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
- 6 जून (शुक्रवार): "आईआईटी दिल्ली कॉलिंग" - एक ऑनलाइन सत्र, शाम 6 बजे
- 7 जून (शनिवार): मुख्य ओपन हाउस, आईआईटी दिल्ली परिसर (हाइब्रिड मोड): सुबह 9:45 बजे से शाम 5 बजे तक
- आईसीटी मुंबई (ऑफ़लाइन): सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- 8 जून (रविवार): आईआईएससी बैंगलोर (ऑफ़लाइन): दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।