IIT दिल्ली के पूर्व छात्र ने फतह किया एवरेस्ट, कोरोना से उबरने के सात हफ्ते के भीतर हासिल की कामयाबी
कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र नीरज चौधरी ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। आइआइटी निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव ने छात्र को सम्मानित किया। नीरज चौधरी ने 2009-11 सत्र के दौरान पर्यावरण विज्ञान एवं प्रबंधन में एमटेक की डिग्री हासिल की थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र नीरज चौधरी ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। आइआइटी निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव ने छात्र को सम्मानित किया। नीरज चौधरी ने 2009-11 सत्र के दौरान पर्यावरण विज्ञान एवं प्रबंधन में एमटेक की डिग्री हासिल की थी। वर्तमान में वह राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने 2014 में पर्वतारोहण शुरू किया था और 2020 में उन्हें युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत 'इंडियन माउंटेनिय¨रग फॉउंडेशन एवरेस्ट एक्सपेडिशन' का सदस्य चुना गया था।
नहीं मानी हार
नीरज चौधरी वर्ष 2014 से ही माउंट एवरेस्ट फतह करने का सपना पाले थे। गत वर्ष 27 मार्च को भारत-नेपाल बार्डर पर सोनौली से माउंट एवरेस्ट का सफर तय करने के लिए चले। काठमांडु पहुंचने पर पता चला कि कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बकौल नीरज, किसी तरह का गंभीर संक्रमण नहीं था। लेकिन रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जयपुर स्थित आवास लौटना पड़ा। नीरज की मानें तो संक्रमित होने के बाद भी माउंट एवरेस्ट फतह करने की ही सोच रहे थे। कोरोना को पूरी तरह परास्त करने के बाद कई तरह के टेस्ट कराने पड़े। विभिन्न रिपोर्ट से यह तो साफ हो गया था कि फेफड़ों में संक्रमण नहीं पहुंचा था।
इस साल 19 अप्रैल से नीरज ने एक बार फिर चढ़ाई शुरू की एवं 31 मई की सुबह छह बजे एवरेस्ट फतह किया। चोटी पर तिरंगे झंडे के साथ आइआइटी दिल्ली का झंडा भी लहराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।