Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIMC में उर्दू-मराठी-मलयालम और ओड़िया पत्रकारिता कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 22 मई तक जमा होंगे आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 04 May 2023 09:19 PM (IST)

    IIMC में उर्दू मराठी मलयालम और ओड़िया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    IIMC में उर्दू-मराठी-मलयालम-ओड़िया पत्रकारिता कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में उर्दू, मराठी, मलयालम और ओड़िया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    इस वेबसाइट पर उपलब्ध है आवेदन

    शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित इस प्रकिया में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2023 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र आईआईएमसी की वेबसाइट http://www.iimc.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश प्रभारी प्रो. राकेश गोस्वामी ने बताया कि आईआईएमसी के नई दिल्ली परिसर में उर्दू पत्रकारिता, कोट्टायम परिसर में मलयालम पत्रकारिता, अमरावती परिसर में मराठी पत्रकारिता एवं ढेकनाल परिसर में ओड़िया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं।

    साथ ही उन्होंने बताया कि इन विभिन्न पाठ्यक्रमों में उर्दू पत्रकारिता की 17 सीटें, मलयालम पत्रकारिता में 17 सीटें, मराठी पत्रकारिता में 20 सीटें एवं ओड़िया पत्रकारिता में 25 सीटें उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए 18 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान और मीडिया एवं संचार के क्षेत्र से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।

    चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को 30 सितंबर 2023 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी। इन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा होने पर केवल तभी डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी के कार्यालय में सत्यापन के लिए वे मूल डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

    ये होगी आयु सीमा

    सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1998 को या उसके बाद (1 अगस्त, 2023 को अधिकतम 25 वर्ष) होना चाहिए। ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 या उसके बाद (1 अगस्त 2023 को अधिकतम 28 वर्ष) की होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1993 या उसके बाद (1 अगस्त, 2023 को अधिकतम 30 वर्ष) की होनी चाहिए।

    जानकारी के लिए ऐसे करें संपर्क

    प्रो. गोस्वामी के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी संपर्क किया जा सकता है।

    मोबाइल नंबर 7838055420 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 7014551410 पर संदेश भेज सकते हैं।

    5 अन्य पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए CUET के तहत होगी परीक्षा

    आईआईएमसी में पांच अन्य पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2023 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।

    इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2023 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।