Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Sarkari Schools: दिल्ली के स्कूलों में अब बुनियादी सुविधाओं में मिली कमी तो इन पर होगा एक्शन

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 06:20 PM (IST)

    दिल्ली के सरकारी स्कूलों ( Delhi Govt School News) में सुधार न होने पर शिक्षा सचिव अशोक कुमार ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास कोई भी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में कॉपी-किताब न बांटे जाने टूटी हुई डेस्कों को लेकर हाई कोर्ट ने हाल ही में शिक्षा सचिव को फटकारा था।

    Hero Image
    Delhi News: स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, उप शिक्षा निदेशकों पर होगी कार्रवाई। फाइल फोटो

    रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में बुनियादी कमियों में कोई सुधार न किए जाने को लेकर शिक्षा सचिव अशोक कुमार ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों को फटकार लगाई है। सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक विकास कालिया, हर्ष आर्या और केएस उपाध्याय को नोटिस जारी करते हुए कहा कि स्कूलों में टूटी डेस्क, कॉपी किताबें न बांटी जाना, पानी की कमी, शौचालयों की सफाई, छोटी-मोटी मरम्मत, सुरक्षा उपाय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को पूरा करने और उनमें सुधार करने का निर्देश दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाचार्यों के खिलाफ भी होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

    साथ ही ये भी निर्देश दिया गया था कि सभी जिला व क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक उन प्रधानाचार्यों और उपप्रधानाचार्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करेंगे जो अपने संबंधित स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने में विफल रहे हैं।

    कॉपी-किताब, टूटी हुई डेस्कों को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

    सचिव ने कहा कि निर्देश जारी किए इतने दिन हो गए लेकिन अभी तक उनके समक्ष कोई भी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में कॉपी-किताब न बांटे जाने, टूटी हुई डेस्कों को लेकर हाई कोर्ट ने हाल ही में शिक्षा सचिव को फटकार लगाई थी।

    सचिव ने बताया कि छह जून को शिक्षा निदेशक और अपर निदेशक ने मामले की समीक्षा की और पाया कि अभी भी कुछ स्कूलों ने विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है। डेस्कों टूटी पड़ी हैं, अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। सचिव ने कहा कि ये स्थिति प्रधानाचार्यों, उप शिक्षा निदशक जोन, उप शिक्षा निदेशक जिला की ओर से कार्य को लेकर गैर-गंभीरता को दर्शाती है।

    आदेश का अनुपालन न करने पर होगी कार्रवाई-सचिव

    सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वो ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें जहां बुनियादी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा मानक के अनुरूप नहीं है और क्षेत्र के संबंधित जिला उप शिक्षा निदेशक के खिलाफ आदेश का अनुपालन न करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। सचिव ने कहा कि अगर उनके आदेश का पालन नहीं हुआ तो 10 दिन के अंदर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों पर कार्रवाई की जाएगी।