Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro News: यात्रियों को ये 2 गलती पड़ेगी भारी, नहीं मिलेगी राहत; भरना होगा 200 रुपये फाइन

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 07:34 AM (IST)

    Delhi Metro News दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने के साथ डीएमआरसी ने ट्विट कर रोजाना अपने लाखों यात्रियों को मेट्रो ट्रेनों में सफर करने के दौरान मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की गुजारिश कर रहा है।

    Hero Image
    मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर मेट्रो के यात्रियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पिछले एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान  कोरोना वायरस (Coronavirus) के 425 नए मामले सामने आए है, वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 425 नए केस के साथ कोरोना के 6,44,489 मामले हो गए हैं, वहीं इससे जान गंवाने वालों की संख्या 10,945 पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने भी अपने यात्रियों को कोरोना के प्रति आगाह करते हुए नियम और गाइडलाइन कड़ी कर दी है। डीएमआरसी लगातार अपने यात्रियों को अलर्ट कर रहा है कि अगर उन्होंने स्टेशन परिसर और दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो उन्हें 200 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रति दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। तकरीबन सभी मेट्रो स्टेशन पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विज्ञापन चलाकर डीएमआरसी अपने यात्रियों को बताता है कि वह क्या करें और क्या न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विट के जरिये डीएमआरसी दे रहा यात्रियों का हिदायत

    डीएमआरसी ने ट्विट कर रोजाना अपने लाखों यात्रियों को मेट्रो ट्रेनों में सफर करने के दौरान मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की गुजारिश कर रहा है। इसके साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर 200 रुपये जुर्माना लगाने की बात भी कही है। बता दें कि मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर दिल्ली मेट्रो के यात्रियों पर यह जुर्माना 7 सितंबर से लगाया जा रहा है। अब तक 10,000 से अधिक लोगों पर यह जुर्माना लगाया जा चुका है। इससे भी कहीं अधिक संख्या में यात्रियों को हिदायत देकर छोड़ा भी गया है।

    दिल्ली मेट्रो ने क्यों बढ़ाई सख्ती

    इन दिनों देखा जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह हो गए हैं। लोगों ने मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना लगभग छोड़ दिया है। यह अलग बात है कि दिल्ली में कोरोना का टीकाकरण चल रहा है, लेकिन टीका लेने के बाद भी लोगों के लिए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सख्ती पर जोर दिया है।

    ग्रेटर नोएडा के पास 10 लाख रुपये में पाए प्लॉट, आवेदन के लिए सिर्फ 15 दिन शेष; चूक ना जाना

    मेट्रो यात्रा के दौरान क्या करें-क्या नहीं

    • मेट्रो स्टेशन पर हों अथवा ट्रेन में यात्रा कर रहे हों,  अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं
    • शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य है।
    • भीड़ का हिस्सा बनने से बचें, क्योंकि आप इससे कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
    • हैंड सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें। हमेशा अपने साथ छोटी शीशी या फिर बोतल में सैनिटाइजर जरूर रखें, क्योंकि हर जगह पर साबुन से हाथ धोने का इंतजाम मुमकिन नहीं है।
    • मेट्रो स्टेशन पर गुटका खाना दंडनीय अपराध है और थूकने पर 200 रुपये तक का जुर्मान भरना पड़ेगा।

    डीएमआरसी अपने यात्रियों को लगातार दे रहा ये संदेश

    • यदि कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करा लें। साथ ही मेट्रो के यात्रियों से अपील है कि वे सुरक्षित सफर के लिए मेट्रो द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
    • मास्क लगाना और एक दूसरे को सुरक्षित महसूस कराना हम सब की जिम्मेदारी है। मेट्रो में सफर करने वाले हर नागरिक से अपील है कि वे मास्क लगाकर ही सफर करें और अपनों की सुरक्षा करें।

    Indian Railway News: पंजाब के यात्रियों को मिली राहत, अब बारी दिल्ली-मुंबई के लोगों की; अगले हफ्ते से मिलेगी सुविधा

    विशेषज्ञों की अपील

    • जो व्यक्ति सर्दी, जुकाम या फिर बुखार से पीड़ित नजर आए, उससे दूरी बनाएं।
    • प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि वह खांसने या छींकने के दौरान मुंह पर रुमाल रखें। रुमाल से बेहतर टिसू पेपर है, जो यूथ एंड थ्रो होता है।
    • परिचितों और रिश्तेदारों से हाथ कतई न मिलाएं, नमस्त करने की आदत डालें। 
    • मेट्रो में यात्रा के दौरान जगह-जगह हाथ लगाने से बचें, संभव हो तो सर्जिकल ग्लब्स भी पहन सकते हैं। मेडिकल स्टोर पर इनकी कीमत बेहत मामूली होती है।
    • मेट्रो का सफर तय कर घर पहुंचे तो हाथ साबुन से जरूर धोएं। अब तो गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है तो घर पर आकर कपड़े चेंज करें और नहा लें। 

     

    comedy show banner