Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में IB अधिकारी से चाकू की नोक पर लूट, पुलिस ने दो ऑटो रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 06:16 PM (IST)

    दिल्ली में दो ऑटो चालक अख्तर राजा (41) और गुलाम रजा (25) को IB अधिकारी से चाकू की नोक पर लूट के लिए गिरफ्तार किया गया। 11 अप्रैल को पहाड़गंज से पीछा कर आर के आश्रम मार्ग पर लूट की। दोनों अधिकारी का एक रेस्तरां से पीछा कर रहे थे। CCTV से पकड़े गए बटुआ कार्ड 725 रुपये चाकू और ऑटो बरामद। दोनों बिहार के किशनगंज से हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में चाकू की नोक पर आईबी अधिकारी से लूट।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो ऑटो-रिक्शा चालकों को आरके आश्रम मार्ग के पास एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी से चाकू की नोक पर लूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता 11 अप्रैल को पहाड़गंज में एक रेस्तरां में गया था, जहां से आरोपियों अख्तर राजा (41) और गुलाम रजा (25) उसका पीछा करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू दिल्ली के उपायुक्त पुलिस (DCP) देवेश महला ने बताया कि रात करीब 1 बजे जब शिकायतकर्ता आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रहा था, तब इन दोनों व्यक्तियों ने उससे चाकू की नोक पर लूटपाट की। वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत हैं। वहीं दोनों ऑटो-रिक्शा चालक बिहार के किशनगंज जिले के मूल निवासी हैं।

    आरोपियों ने अधिकारी का बटुआ छीन लिया

    आरोपियों ने उसका बटुआ छीन लिया, जिसमें उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, CGHS कार्ड और 1,500 रुपये नकद थे। इस मामले में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। 

    आरोपियों ने अधिकारी का एक रेस्तरां से किया पीछा

    DCP ने कहा, "फुटेज की समीक्षा के दौरान एक संदिग्ध ऑटो-रिक्शा चालक अख्तर की पहचान की गई। उसे ट्रैक किया गया और पकड़ लिया गया।" पूछताछ के दौरान, अख्तर ने कथित तौर पर अपनी संलिप्तता स्वीकार की और खुलासा किया कि उसने और रजा ने पहाड़गंज के एक रेस्तरां से पीड़ित का पीछा करने के बाद लूट की योजना बनाई थी।

    अधिकारी के साथ चाकू की नोक पर लूट

    पुलिस ने बताया कि अख्तर ने रजा को आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास छोड़ दिया था। इसके बाद रजा ने शिकायतकर्ता के पास जाकर चाकू की नोक पर उससे लूटपाट की। इसके बाद रजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपराध कबूल कर लिया।

    शिकायतकर्ता का बटुआ, आधार और वोटर आईडी कार्ड के साथ-साथ 725 रुपये नकद बरामद कर लिए गए। लूट में इस्तेमाल चाकू और अपराध में प्रयुक्त ऑटो-रिक्शा भी आरोपियों के इशारे पर बरामद कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi एयरपोर्ट के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, दुनिया में पाया 9वां स्थान; ऐसे मिली ये उपलब्धि