Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चित अधिकारी रहे IAS राजशेखर दिल्ली सरकार से हुए पद मुक्त, सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 12:07 PM (IST)

    Delhi Today News दिल्ली सरकार में सबसे चर्चित अधिकारी रहे आईएएस राजशेखर पद मुक्त हो गए हैं। बताया गया कि ये 2012 बैच के आईएएस हैं। बताया गया कि आईएएस राजशेखर ने आप सरकार के नेताओं से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की जांच की थी जिसे लेकर ये सरकार के निशाने पर आ गए थे। आगे चर्चित आईएएस राजशेखर के बारे में विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    चर्चित अधिकारी रहे आईएएस वाईवीवीजे राजशेखर आखिरकार दिल्ली सरकार से पद मुक्त हो गए। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नरेश कुमार के मुख्य सचिव रहते हुए दिल्ली सरकार में सबसे चर्चित अधिकारी रहे आईएएस वाईवीवीजे राजशेखर आखिरकार दिल्ली सरकार से पद मुक्त हो गए। वह 2012 बैच के आईएएस हैं।

    हाल ही में किया गया था तबादला

    केंद्र सरकार ने गत 17 अक्टूबर को इनका तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया था। राजशेखर की दिल्ली सरकार के साथ तनातनी भी जगजाहिर है। आप सरकार के नेताओं से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की जांच इन्होंने की थी, जिसे लेकर सरकार के निशाने पर आ गए थे। सरकार आरोप लगा रही थी कि उनके नेताओं को फर्जी रिपोर्ट बनाकर जानबूझ कर फंसाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के 11 मई 2023 के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के पास तबादलों का अधिकार आने पर राजशेखर सरकार के निशाने पर आने वालों में सबसे पहले अधिकारियों में शामिल थे। दिल्ली सरकार ने तत्काल उन्हें सतर्कता और सेवाएं विभाग से हटा दिया था और उनके कार्यालय से फाइलों की छानबीन की थी।

    माहौल फिर अचानक बदल गया

    कई तरह के आरोप लगने की बात कह कर उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए थे। यह सब शुरू हो पाता इससे पहले ही एकाएक दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार की अधिसूचना आ गई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार में माहौल फिर अचानक बदल गया था।

    एलजी के पास चला गया था नियुक्ति का अधिकार

    उसके तहत अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति का अधिकार फिर से एलजी के पास चला गया था। फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर राजशेखर ने सरकार के कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया था, उधर सरकार की ओर से भी इनके खिलाफ शिकायत दी गई थी।

    नरेश कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारियों में माहौल बदला है। दिल्ली सरकार ने अब राजशेखर को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है। इनके पास सतर्कता विभाग और सेवाएं विभाग के विशेष सचिव का चार्ज था।

    यह भी पढ़ें- 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस,' शेख हसीना बोलीं- मेरा तो नरसंहार हो जाता

    वहीं, गत दो दिसंबर हो जारी हुए आदेश के तहत जिसे अब मुख्य सचिव के स्टाफ अधिकारी अजय कुमार बिष्ट को सौंप दिए गए हैं। बिष्ट 2011 बैच के आईएएस हैं। उनके पास सतर्कता विभाग अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगा, जबकि सेवाएं विभाग लिंक ऑफिसर के तौर पर रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Bangladesh: 'भगवा मत पहनो, उतारो माला और पोछ डालो तिलक...', बांग्लादेशी हिंदुओं को Iskcon की सलाह