Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा GST ऑफिस में तैनात IAS पर महिला अधिकारियों ने लगाया आरोप, कहा- घंटों घूरते हैं और करते हैं 'गंदी बात'

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:25 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के नोएडा कार्यालय में तैनात आईएएस अफसर संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अफसर महिला अधिकारियों को घंटों कार्यालय में बैठाकर घूरते हैं और देर रात फोन करते हैं। पीड़ित अधिकारियों ने सीएम योगी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    आईएएस अफसर संदीप भागिया के खिलाफ विभाग की महिला अधिकारियों ने लगाए आरोप।

    डिजिटल डेस्क, जागरण।  उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग (GST) के नोएडा कार्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात एक आईएएस अफसर संदीप भागिया के खिलाफ विभाग की महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारियों की ओर से सीएम योगी से शिकायत की गई है। पीड़ित महिला अधिकारियों ने सीएम योगी से कहा है कि यह आईएएस अफसर महिला अधिकारियों को घंटों अपने कार्यालय में बैठाकर घूरते रहते हैं। देर रात में भी महिला अधिकारियों को फोन करते रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी को लिखा पत्र

    एक आईएएस अफसर लगे आरोप से विभाग में भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई लिखित शिकायत में महिला अधिकारियों ने लिखा है, "हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन मे सचल दल एवं सेक्टर में कार्यरत हैं। पिछले लगभग 4 माह से जबसे संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त बने हैं, इनके द्वारा शोषण एवं अमानवीय व्यवहार के साथ साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।" इस पत्र में पांच अगस्त की तारीख अंकित है। यह पत्र राज्यपाल, यूपी राज्य महिला आयोग, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग एवं राज्य कर लखनऊ के कमिश्नर को भेजी गई है।

    बनाते हैं अनावश्यक दबाव 

    पत्र में आगे लिखा है, "संदीप भागिया महिला अधिकारियों के साथ गलत भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं...महोदय, ये महिला अधिकारी को घंटों अपने कार्यालय में बैठाकर/खड़ा कर घूरते हैं तथा लगातार धमकी भरे शब्दों को प्रयोग करते हैं। ये रात-रातभर महिला अधिकरियों को फोन करते हैं। वीडियो कॉल करते हैं। ये महिला अधिकारी को छुप-छुपकर घंटों तक घूरते रहते हैं। उनका वीडियो बनाते हैं। यदि किसी अधिकारी द्वारा इनके इस कृत्य का विरोध किया जाता है तो उसे मामले में फंसाकर निलम्बित करवा देते हैं। उस पर सूचना लीक/कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाकर फंसाते हैं। इनके द्वारा महिला अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है।"

    अस्मिता को कुचलने का प्रयास कर रहे

    सीएम योगी को लिखे शिकायती पत्र में कहा गया है, ''महोदय, हम सभी महिला अधिकारी बहुत व्यथीत/दुखी मन से आज आपके समक्ष अपनी प्रार्थना बहुत आशा भरी निगाहों से कर रहे हैं। जहां एक ओर माननीय प्रधानमंत्री जी " बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ अभियान" द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भागिया जी जैसे अधिकारी महिलाओं का शोषण करके हमारे मनोबल और अस्मिता को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पार्कों के बाहर बाइक खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान, मिनटों में गाड़ियां चुरा रहे बदमाश