Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार में बड़ा फेरबदल, मधु रानी बनीं CM की सचिव; कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारियां

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:20 PM (IST)

    Major reshuffle in Delhi Government दिल्ली में भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही अधिकारियों के कामों में बड़ा बदलाव किया है। कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं कुछ अन्य अधिकारियों को दूसरे विभागों में अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से दिल्ली सरकार के कामकाज में और तेजी आने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Delhi News: आईएएस मधु रानी तेवतिया बनीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सरकार के सत्ता संभालते ही अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल का सिलसिला शुरु हो गया है। कई वरिष्ठ आईएएस को मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित कामों व कई अन्य अधिकारियों को दूसरे विभागों में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजीएमयूटी कैडर की 2008 बैच की आईएएस मधु रानी तेवतिया (IAS Madhu Rani Tewatia) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) की सचिव बनाया गया है। वहीं इसी कैडर के 2011 बैच के आईएएस संदीप कुमार सिंह व रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। झा इस समय दिल्ली के आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

    आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया गया। एलजी के निर्देश पर सेवा विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि 2007 बैच के आईएएस अजीम उल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ बनाया गया है।

    2014 बैच के आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें सदस्य (प्रशासन) दिल्ली जलबोर्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से मिलने का मांगा समय; कहा- देश में पहली बार...