एक बार में सेव करें वाट्सएप ग्रुप कांटैक्ट्स, इन स्टेप्स को करें फॉलो
आप चाहें तो अपने वाट्सएप ग्रुप कांटैक्ट्स को आफलाइन भी सेव कर सकते हैं ताकि जब भी आपको जरूरत हो बस उसे कांटैक्ट लिस्ट से ढूंढ़ें और कनेक्ट करें। लेकिन क्या वाट्सएप गु्रप कांटैक्ट्स की पूरी लिस्ट को सेव करना इतना आसान है?

नई दिल्ली, फीचर डेस्क। वाट्सएप ग्रुप में एक साथ 256 लोगों को जोड़ने की सुविधा होती है। आप भी परिवार, दोस्त या फिर आफिस से जुड़े कई ग्रुप्स में शामिल होंगे। यह भी जरूरी नहीं है कि जिन ग्रुप्स से आप जुड़े हैं, उनमें शामिल सभी लोगों के नंबर आपके मोबाइल में सेव हों ही। लेकिन जब ग्रुप से बाहर निकल जाते हैं, तो फिर हो सकता है कि ग्रुप से जुड़े लोगों के नंबर की जरूरत पड़ जाए। इस समस्या का समाधान आसान है। वास्तव में पूरी लिस्ट को सिर्फ एक क्लिक में सेव सकते हैं। जानें क्या है इसका तरीका...
क्रोम एक्सटेंशन की लें मदद : आपको बता दें कि फोन में ऐसा कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से वाट्सएप ग्रुप के सभी कांटैक्ट्स (मोबाइल नंबर) को एक ही बार में सेव कर सकें, लेकिन आप क्रोम एक्सटेंशन की मदद से ऐसा जरूर कर सकते हैं। आपको बस अपने डेस्कटाप पर ‘डब्ल्यूए - डाउनलोड ग्रुप फोन नंबर’ क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। फिर एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउजर में जोड़ लें। एक बार जब आप अपने डिवाइस पर क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर लेते हैं, तो फिर वाट्सएप वेब खोलें। वाट्सएप ग्रुप चैट पर जाएं, फिर तीन डाट वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां पर एडिशनल आप्शन मिलेगा। इसमें डाउनलोड इंफो का विकल्प दिखाई देगा। बस उस पर टैप करना है। यह आपके सभी संपर्कों को एक्सेल शीट में एक ही स्थान पर डाउनलोड कर देगा।
फोन में ऐसे करें सेव : ग्रुप कांटैक्ट एंड्रायड फोन में भी सहेज सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ‘एक्सपोर्ट कांटैक्ट्स फार वाट्सएप’ एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वाट्सएप खोलें और वाट्सएप ग्रुप पर जाएं। शीर्ष पर तीन-डाट वाले विकल्प पर क्लिक करें। नीचे ‘इनवाइट वाया लिंक’ तक स्क्राल करें और उस पर टैप करें। ‘ग्रुप इनवाइट लिंक’ दिखेगा। बस ‘कापी लिंक’ पर क्लिक करें। इसके बाद डाउनलोड किए गए एप पर वापस जाएं और एक्सपोर्ट कांटैक्ट्स विकल्प को खोलें। फिर एक्सपोर्ट 100 कांटैक्ट्स पर क्लिक करें और कापी किए गए वाट्सएप ग्रुप लिंक को पेस्ट करें। फिर कांटैक्ट्स को अपने पसंदीदा फार्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।