Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Dham Sarkar: दिल्ली-NCR में रहते हैं और लगवानी है बागेश्वर धाम में अर्जी, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    Bageshwar Dham Me Arji Kaise Lagaye ताजा जानकारी यह है कि दिल्ली में कथा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आज सोमवार से एक हफ्ते तक ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के समीप बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) भागवत कथा करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा का यह कार्यक्रम 10 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगा।

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 10 Jul 2023 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    Bageshwar Dham Sarkar: दिल्ली-NCR में रहते हैं और लगवानी है बागेश्वर धाम में अर्जी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bageshwar Dham Me Arji Kaise Lagaye : अगर आप बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाने की प्रकिया बेहद सरल है। देश के किसी भी कोने में रह रहे लोग घर बैठे बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Also Read- Bageshwar Dham वाले Dhirendra Shastri का कठिनाइयों में बीता बचपन, जानें- बाला जी भगवान के भक्त की कहानी

    बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगती है?

    बागेश्वर धाम की आधिकारिक वेबसाइट (bageshwardham.co.in) के मुताबिक, बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का प्रोसेस काफी सरल है। इसके लिए आपको सिर्फ करना इतना होता है कि आप जब धाम पर आते हैं तो आपको लाल कपड़े में एक नारियल बांध कर धाम परिसर में रखना होता है।

    हालांकि यहां आप लाल, पीले और काले कपड़े में बंधा नारियल देखेंगे। इसके पीछे की वजह यह है कि अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो और लाल कपड़े में नारियल बांधे, अगर शादी-विवाह से जुड़ी अर्जी है तो नारियल को पीले कपड़े में बांधे और अगर अर्जी प्रेत बाधा से जुड़ी है तो नारियल को काले कपड़े में बांधे।

    कई बार अपनी कथाओं में भी बागेश्वर बाबा कहते हैं कि अगर आप धाम आकर ऐसा नहीं कर सकते तो अपने घर में स्थित पूजा स्थल पर आप ऐसा कर सकते हैं। बागेश्वर बालाजी महाराज आपकी अर्जी को जरूर सुनेंगे।

    कैसे मिलेगा बागेश्वर धाम में टोकन?

    बागेश्वर धाम में टोकन समय-समय पर बांटे जाते हैं। इसके लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से कॉन्टैक्ट करना होगा। खास बात यह है कि इसके लिए एक तिथि तय की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे।

    इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम ,अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोट के साथ लिखना होता है और साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है।

    टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है और उस दिन ही बागेश्वर महाराज के दरबार में आपको हाजरी लगानी होती है।

    घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं?

    अगर आप बागेश्वर धाम दरबार नहीं पहुंच पा रहे हैं और घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। इसके बाद “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक माला करें। अब अगर बागेश्वर बाबा की कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार कर ली जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि ऐसा दावा किया जाता है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालु के बिना समस्या बताए उनके मन की बात को पढ़ लेते हैं। वो व्यक्ति को देखकर उसका भूत, भविष्य और वर्तमान बताकर उसकी समस्या के समाधान का तरीका भी बता देते हैं। इसी के चलते बागेश्वर बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालु अर्जी लगाने पहुंचते हैं।