Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इग्लिश स्पोकन कोर्स में कितना लगेगा पैसा, कौन ले सकता है एडमिशन, यहां जानें हर जरूरी बातें

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 11:06 PM (IST)

    Free Spoken English Course सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंग्लिश का बेसिक ज्ञान रखने वाले आठवीं पास 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा इसमें ...और पढ़ें

    Hero Image
    Free Spoken English Course: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Free Spoken English Course: दिल्ली का 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा अब फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकेगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा, ताकि ऐसा न हो कि एडमिशन लेने वाले किशोर और युवा इस कोर्स को गंभीरता से न लें। जो कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और उनकी उपस्थिति पूरी होगी, उनको 950 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाई-अप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पूरे कोर्स का एसेसमेंट करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है इस कोर्स में एडमिशन

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंग्लिश का बेसिक ज्ञान रखने वाले आठवीं पास 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा इसमें एडमिशन ले सकेंगे और जो नौकरी कर रहे हैं, वे इवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकेंगे। हम पहले साल फेज वन में एक लाख पात्र किशोरों व युवाओं को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे और इसके लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ इंग्लिश में तंग रहता है और वो अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से उनको अच्छी नौकरी मिलने में दिक्कत होती है, इनको इस कोर्स से बहुत लाभ होगा।

    नौकरी मिलने में होती है दिक्कत

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है। वे अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का युवा अपनी जिंदगी में पीछे रह जाते हैं। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत होती है। उनकी कम्युनिकेशंस स्किल्स कमजोर हो जाती है। दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति हुई है। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को अब शानदार शिक्षा मिलने लगी है।

    कौन चलाएगा यह कोर्स

    सीएम ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जिन बच्चों के पास सारी सुविधाएं हैं, उन बच्चों से किसी भी हाल में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में कमजोर हों। इसलिए दिल्ली सरकार ने 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के जिन युवाओं की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है। हम उनकी अंग्रेजी अच्छी करेंगे, उनको अच्छा अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे। ऐसे युवा, जिनकी अंग्रेजी कमजोर है और उनकी कम्युनिकेशंस स्किल अच्छी नहीं है, उनके लिए दिल्ली सरकार स्पोकन इंग्लिश का यह कार्यक्रम लेकर आई है। हमारी दिल्ली आंत्रप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस पूरे कोर्स को चलाएगी।

    कितने महीने का होगा कोर्स

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज के तहत इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग देने के लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। इसके बाद सेंटर और भी बढ़ाया जाएगा। यह एक तरह से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स है। इसमें हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाइप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका पूरा एसेसमेंट करेगी। 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का यह कोर्स होगा। यानी की लगभग 120 से 140 घंटे तक उसको कोर्स करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि वैसे तो यह कोर्स निःशुल्क है। इसकी कोई फीस नहीं लगेगी, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी ली जाएगी, ताकि ऐसा न हो कि 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा आएं और कोर्स को गंभीरता से न लें।