Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हनी सिंह को धमकी... कौन है कनाडा में बैठा लॉरेंस का राइट हैंड गोल्डी बरार?

    By Abhi MalviyaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 05:52 PM (IST)

    गैंगस्टर गोल्डी बरार का असली नाम सतिंदरजीत सिहं है। गोल्डी बरार पंजाब के मुक्तसर के आदेश नगर का रहने वाला है। बाद में गोल्डी बरार का परिवार फरीदकोट में शिफ्ट हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोल्डी ने कई अपराधों को अंजाम दिया है। धीरे-धीरे गोल्डी बरार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बन गया। गोल्डी कनाडा में बैठकर लॉरेंस की गैंग ऑपरेट करता है।

    Hero Image
    गोल्डी बरार की कहानी सुन कांप जाएगी आपकी रूंह। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Honey Singh Death Threat: रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला और अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बड़ा नाम गोल्डी बरार की कहानी हैरान करने वाली है। गोल्डी बरार के पिता पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रह चुके हैं। पुलिस में कार्यरत होने के बावजूद गोल्डी के पिता गोल्डी को अपराध जगत को चुनने से नहीं बचा सके। जानिए बीए की पढ़ाई करने के बाद गोल्डी ने क्यों जरायम की दुनिया को चुना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है गोल्डी बरार?

    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिहं है। गोल्डी बरार पंजाब के मुक्तसर के आदेश नगर का रहने वाला है। बाद में गोल्डी बरार का परिवार फरीदकोट में शिफ्ट हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी ने कई अपराधों को अंजाम दिया है। कॉलेज के दिनों से ही गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आ गया था। धीरे-धीरे गोल्डी ने गैंग्सटर लॉरेंस का राइट हैंड बन गया। 

    पुलिस की नजरों से बचने के लिए 2017 में गोल्डी भारत से कनाडा चला गया। कनाडा पहुंचकर ही गोल्डी लॉरेंस की गैंग चला रहा है। पुलिस का कहना है कि कनाडा में बैठे-बैठे ही गोल्डी ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कराया है।

    भाई की हत्या का प्रतिशोध

    गोल्डी से पहले गोल्डी का चचेरा भाई गुरलाल बरार लॉरेंस का राइट हैंड था। गुरलाल और लॉरेंस ने साथ मिलकर पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन आफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) नाम से संगठन खड़ा किया था। 

    अक्टूबर 2020 में गुरलाल की चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद गोल्डी को बड़ा धक्का लगा था। गोल्डी अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। बदला लेने के लिए गोल्डी लॉरेंस बिश्नोई के करीब आया।

    गुरलाल बरार की हत्या में यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था। गोल्डी ने गुरलाल पहलवान को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया था।