Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाट प्लेस प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर से हटाए गए बेघर लोग, भेजा गया शेल्टर होम, खराब हो रही थी छवि

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 01:14 PM (IST)

    जिस तरह से मंदिर परिसर की सफाई करवाई गई उसी तरह से कनाट प्लेस को भी स्वच्छ किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां भी बेघरों की संख्या बढ़ गई है। इन लोगों ने डेरा डाल रखा है। इससे कनाट प्लेस की छवि खराब हो रही है।

    Hero Image
    खुशी है कि मंदिर परिसर से बेघर हटाए गए।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के परिसर पर अतिक्रमण करने वालों और बेघर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। परिसर में कुछ लोग नशा करने के बाद गंदगी फैला देते थे। इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मन में इन लोगों से डर बना रहता था। इसे देखते हुए सोमवार को कनाट प्लेस पुलिस थाने की पुलिस ने अग्निशमन विभाग, दिल्ली लीगल सर्विस अथारिटी और गैर सरकारी संगठन की मदद से परिसर से अतिक्रमण करने वालों और बेघरों को हटा दिया। इसके बाद मंदिर परिसर की सफाई की गई। इससे यहां आने वाले लोग राहत में दिखे। हनुमान मंदिर कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष राज शर्मा ने बताया कि मंदिर की सफाई हमारी तरफ से रहती है। यह बेहतर कदम है। हमें खुशी है कि मंदिर परिसर से बेघर हटाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य अमित गुप्ता ने बताया कि यह अच्छा निर्णय है, इसका हम स्वागत करते हैं। जिस तरह से मंदिर परिसर की सफाई करवाई गई, उसी तरह से कनाट प्लेस को भी स्वच्छ किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां भी बेघरों की संख्या बढ़ गई है। इन लोगों ने डेरा डाल रखा है। इससे कनाट प्लेस की छवि खराब हो रही है। यहां देश-दुनिया से पर्यटक आते हैं, जिससे इस इलाके को सबसे स्वच्छ होना चाहिए।

    डीसीपी का बयान

    जो लोग खुले में रहते थे। उन्हें शेल्टर होम में भेजा गया है, जहां स्किल के आधार पर इनको प्रशिक्षित किया जाएगा और इन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। इनमें से कई नशा और आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, जिन पर कार्रवाई की गई है। परिसर से 80 फीसद बेघरों को हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में बाकी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    -दीपक यादव, डीसीपी, नई दिल्ली जिला