Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: गुजराती समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कहा- मोदी के कारण दुनिया में फैल रहा भारत का यश

    By Nimish HemantEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 19 May 2023 12:37 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश या विदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां गुजराती ना हों और गुजराती समाज जहां-जहां गया वहां वह दूध में शक्कर की तरह मिलकर रहा और उसने सेवा का कार्य भी किया।

    Hero Image
    उनका आत्मीय संवाद गुजराती में था, जो उपस्थित हर गुजराती के दिल को छुआ।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश या विदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां गुजराती ना हों और गुजराती समाज जहां-जहां गया वहां वह दूध में शक्कर की तरह मिलकर रहा और उसने सेवा का कार्य भी किया। वह सिविल लाइंस स्थित शाह आडिटोरियम में दिल्ली में गुजराती समाज के 125 वर्ष पूर्ण होने को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजराती में किया संवाद

    अमित शाह का आत्मीय संवाद गुजराती में था, जो उपस्थित हर गुजराती के दिल को छुआ। इसके पहले उन्होंने दिल्ली के श्रीश्री लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट गुजरात सीनियर सेकंड्री स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल और डा. विक्रम साराभाई की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।

    उन्होंने कहा कि इस संस्था (श्री दिल्ली गुजराती समाज) ने दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के साथ ही उन्हें देश व समाज की सेवा के प्रति प्रेरित करने का काम किया है।

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजराती समाज ने अपने लिए स्वीकृति प्राप्त की है और दिल्ली में रहते हुए गुजराती होते हुए भी गुजरातीपन बनाये रखना, अपनी संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण करना और उसे आगे बढाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर समाज के लोग रहते हैं और गुजराती समाज भी यहां मिलजुलकर सुचारू रूप से रह रहा है।

    उन्होंने गुजराती गौरव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का यश फैल रहा है। इसी तरह महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और मोदी, भारत के आधुनिक इतिहास में इन चारों गुजरातियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    गृह मंत्री ने कहा कि गांधीजी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार साहब के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुर्नजीवित हुआ और नरेन्द्र मोदी के कारण दुनियाभर में भारत का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन चारों गुजराती हस्तियों ने बहुत बड़े काम किए हैं और ये पूरे देश के गौरव हैं।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों में अर्थव्यवस्था में उछाल के साथ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे साहसिक निर्णयों का उल्लेख किया।

    रिपोर्ट इनपुट- नेमिष हेमंत