Delhi: सचिवालय में गृह विभाग के उप सचिव ने हवलदार को मारा थप्पड़, उपराज्यपाल से की शिकायत
आइटीओ स्थित सचिवालय में दिल्ली सरकार के गृह विभाग में तैनात उप सचिव शैलेश कुमार द्वारा दिल्ली पुलिस के हवलदार संजय सैनी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उप सचिव ने उसके आइकार्ड का फोटो लेकर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कराने की भी धमकी दी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आइटीओ स्थित सचिवालय में दिल्ली सरकार के गृह विभाग में तैनात उप सचिव शैलेश कुमार द्वारा दिल्ली पुलिस के हवलदार संजय सैनी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उप सचिव ने उसके आइकार्ड का फोटो लेकर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कराने की भी धमकी दी। इस मामले में हवलदार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व आइपी एस्टेट थाने में शिकायत दी है। शिकायत पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मध्य जिला पुलिस इसको लेकर पहले कानूनी राय ले रही है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, हवलदार संजय सैनी की मुख्यालय में तैनाती है। आगामी 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक व विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलने हैं। इससे संबंधित मसले पर बीते बृहस्पतिवार को सचिवालय के पांचवीं मंजिल पर पुलिस अधिकारियों की प्रिंसिपल सेकेट्री होम के साथ बैठक थी।
दोपहर सचिवालय पहुंचे थे हवलदार
बैठक में संयुक्त आयुक्त मुख्यालय राजेश कुमार के साथ फाइल लेकर एसीपी पंचम सिंह, एसआइ मोहन सिंह व हवलदार संजय सैनी दोपहर करीब 12:30 बजे सचिवालय पहुंचे थे। वहां से मेडल संबंधी फाइल गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। बैठक के पश्चात डीलिंग क्लर्क ने फाइल में कुछ कमियां बताकर संजय सैनी को उसे ठीक कराने को कहा।
जिसपर वह फाइल को ठीक कराने लगे। तब तक पुलिस के अन्य अधिकारी सचिवालय से वापस दिल्ली पुलिस मुख्यालय के लिए निकल चुके थे। संजय सैनी भी फाइल को ठीक कराने के बाद पुलिस मुख्यालय जाने के लिए कमरे से बाहर निकल रहे थे। तभी वहां उप सचिव आ गए।
परिचय देने बाद भी थप्पड़ मारने का आरोप
उन्होंने हवलदार को कमरे से निकलते देख उनका नाम और वहां आने का कारण पूछा। आरोप है कि उन्होंने अपना परिचय भी दिया, वहां आने का कारण भी बताया। लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए। गुस्से में उप सचिव ने हवलदार के मुंह पर दो तमाचा जड़ दिया और उनका आइकार्ड लेकर फोटो करवाकर रख लिया।
ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: 14-17 नवंबर तक दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवायजरी
मेडिकल कराकर दी लिखित शिकायत
उन्होंने हवलदार को धमकी दी कि वह उन्हें नौकरी से बर्खास्त करा देंगे। घटना के तुरंत बाद हवलदार ने पहले अपने अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी। उसके बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट के साथ हवलदार ने थाने में लिखित शिकायत दे दी। हवलदार का आरोप है कि कान पर चोट लगने से दो दिनों तक उन्हें काफी परेशानी हुई।
दिल्ली सरकार के गृह विभाग में उप सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि मैंने हवलदार को कोई थप्पड़ नहीं मारा है। वह जहां पर खड़ा था वहां सचिवालय के कर्मी किसी मामले से संबंधित गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। इसलिए उसे केवल डांटा गया। किसी ने उसे उनके खिलाफ भड़काया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।