Delhi Wine Home Delivery: दिल्ली में अब शराब की होम डिलीवरी के लिए बनेगा मोबाइल एप
Delhi Wine Home Delivery आबकारी आयुक्त से होम डिलीवरी को लेकर प्रस्ताव बनाने को मुख्य सचिव ने तीन दिन पहले कहा था।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Wine Home Delivery: शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी के उल्लंघन के मामले और ई-कूपन की वेबसाइट के ठप होने के बाद अब होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की योजना को लेकर सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को आबकारी विभाग के आयुक्त ने बैठक में अधिकारियों को होम डिलीवरी के लिए मोबाइल एप की व्यवस्था समझने को कहा। आबकारी आयुक्त से होम डिलीवरी को लेकर प्रस्ताव बनाने को मुख्य सचिव ने तीन दिन पहले कहा था।
70 दुकानों का सर्वे पूरा
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोले जाने योग्य 70 निजी शराब की दुकानों का सर्वे पूरा हो गया है। इनमें से कुछ दुकानें शनिवार से खुल सकती हैं। राजधानी में करीब 863 में से 500 दुकानें निजी हैं। इनमें से सरकार ने अभी निगमों की 200 के करीब दुकानों को ही मंजूरी दी है।
शराब खरीद के लिए बनाई गई ई-टोकन वेबसाइट पहले दिन हुई ठप
दिल्ली में शराब की बिक्री के लिए शुरू की गई ई-टोकन वेबसाइट पहले ही दिन ठप हो गई। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में यह वेबसाइट खुल नहीं पा रही थी, वेबसाइट खोलने पर एरर दिखा रहा था। दिल्ली सरकार के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ठेकों के बाहर लगे लोगों को हटा रही थी और उन्हें टोकन के नंबर के हिसाब से लाइन में लगने को कह रही थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह सिस्टम अभी नया-नया बना है जिसे पूरी तरह से चालू होने में 2-3 दिन लग सकते हैं।वेबसाइट नहीं चलने के बावजूद लोग शराब की दुकानों पर पहुंच रहे थे। कई स्थानों पर टोकन लेने के बाद भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं।
दिल्ली सरकार ने 200 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन भीड़भाड़ के कारण केवल 50 दुकानें ही खुल पा रही हैं। कुछ दुकानों पर शराब खत्म भी हो गई है। ई-टोकन व्यवस्था शुरू करने का उद्देश्य लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद करना था और प्रत्येक ई-टोकन धारक के लिए एक दुकान पर शराब खरीदने के लिए समय निर्धारित कर भीड़ को कम करना था। दिल्ली सरकार ने सोमवार से शराब की बिक्री की अनुमति दी थी। मंगलवार से शराब की कीमत में 70 फीसद कोरोना सेस भी लगाया था। लेकिन भीड़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।