Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी करिश्मा के साथ जन्मदिन की खुशियां साबित हुई अंतिम, MBBS छात्रा की सड़क हादसे में मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 08:41 PM (IST)

    हादसे के बाद छाबड़ा परिवार के घर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। सेक्टर-8 में जिसको भी हादसे की खबर मिली वह सन्न रह गया।

    बेटी करिश्मा के साथ जन्मदिन की खुशियां साबित हुई अंतिम, MBBS छात्रा की सड़क हादसे में मौत

    फरीदाबाद[प्रवीन कौशिक]। एक मई को मैं और पत्नी रजनी बेटी करिश्मा का जन्मदिन मनाने के लिए ग्रेटर नोएडा शारदा यूनिवर्सिटी गए थे। मुझे क्या पता था कि यह उसका आखिरी जन्मदिन होगा। हम कई जगह घूमे-फिरे थे। उस दिन बेटी बहुत खुश थी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को भीषण हादसे का शिकार हुई एमबीबीएस की छात्रा करिश्मा के पिता नरेंद्र छाबड़ा ने रोते हुए दैनिक जागरण के साथ उन पलों को साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद छाबड़ा परिवार के घर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। सेक्टर-8 में जिसको भी हादसे की खबर मिली, वह सन्न रह गया। करिश्मा पढ़ाई में काफी होशियार और समझदार थी। माता-पिता की लाडली बेटी करिश्मा का सपना डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना था। छाबड़ा परिवार भी करिश्मा पर गर्व करता था। परिवार में करिश्मा के अलावा माता-पिता और बड़ी बहन कनिका है जो बेंगलुरु में जॉब करती हैं। नरेंद्र छाबड़ा गुरुग्राम स्थित मारुति कंपनी में जॉब करते हैं।

    सुबह किया था फोन, पर नहीं हुई ज्यादा बात
    मंगलवार सुबह रजनी अपनी बेटी करिश्मा से बात करना चाह रही थी, इस कारण साढ़े छह बजे करिश्मा को फोन किया था। उस समय करिश्मा सो रही थी। उसने कुछ देर बाद बात करने को कहा। उसके बाद करिश्मा भूल गई और बात नहीं हो पाई। इसके बाद करिश्मा के हादसे की सूचना फोन पर छाबड़ा परिवार के पास आई। हर शनिवार को आती थी बेटी करिश्मा शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी, लगभग हर शनिवार को यहां सेक्टर-8 अपने घर आती थी, पर इस शनिवार नहीं आई।

    आखिरी बार करिश्मा करीब 15 दिन पहले यहां आई थी। परिवार में सभी से मिलकर सोमवार को हॉस्टल चली गई थी। बता दें मंगलवार को यह घटना बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र के सरफाबाद गांव के पास हुई थी। बताया जा रहा है कि यहां हाइवे किनारे एक ट्रक खड़ा था। इस ट्रक से कार भिड़ गई। हादसे में मौके पर ही करिश्मा सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में अन्यों में कांत ढींगरा निवासी लुधियाना, अभिषेक सोनी निवासी गंगानगर राजस्थान व मोहम्मद शोएब निवासी रामपुर यूपी हैं। यह सभी छात्र हैं।
    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप