Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली की तीन बिजली वितरण कंपनियों को सर्वोच्च रेटिंग, ऊर्जा मंत्री बोले- इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 06:45 AM (IST)

    नोएडा पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल-उत्तर प्रदेश) के साथ दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड (बीआरपीएल) बीएसईएस यमुना पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली की तीन बिजली वितरण कंपनियों को सर्वोच्च रेटिंग

     राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा जारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की उपभोक्ता सेवा रेटिंग के तीसरे संस्करण में दिल्ली की कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

    नोएडा पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल-उत्तर प्रदेश) के साथ दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाइपीएल) और टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) को ए-प्लस की सर्वोच्च रेटिंग दी गई है।

    दिल्ली में बिजली वितरण का दायित्व तीन निजी कंपनियां निभा रही

    तीसरे संस्करण में देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण करने वाली 62 कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें से 52 राज्य सरकारों के स्वामित्व वाली और 10 निजी कंपनियां हैं। दिल्ली में बिजली वितरण का दायित्व तीन निजी कंपनियां निभा रही हैं। इसमें पांच डिस्कॉम शामिल नहीं हुईं और पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध नहीं कराने के कारण तीन डिस्कॉम शामिल नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ता सेवा के आधार पर डिस्कॉम की रैंकिंग की गई

    बिजली आपूर्ति और अन्य उपभोक्ता सेवा के आधार पर डिस्कॉम की रैंकिंग की गई। एनपीसीएल के साथ ही बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टीपीडीडीएल को ए-प्लस रेटिंग दी गई। आठ को ए, 23 को बी-प्लस, 19 को बी, चार को सी-प्लस, तीन को सी, और एक डी रेटिंग दी गई है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि इससे डिस्कॉम के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।