Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunanda Pushkar Death Case: थरूर की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस की अपील पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

    By Versha SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 12:22 PM (IST)

    सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं अब इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की अपील पर हाई कोर्ट ने शशि थरूर को जारी किया नोटिस

    नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 अगस्त, 2021 को पारित एक फैसले में शशि थरूर को मौत के मामले में आरोप मुक्त कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को नोटिस जारी किया है।

    15 महीने की देरी से याचिका हुई दायर

    निचली अदालत द्वारा कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आरोप मुक्त करने के निर्णय को चुनौती देते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। करीब 15 महीने की देरी से याचिका दायर की गई है।

    न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने देरी से याचिका दायर करने के पक्ष को माफ करने की पुलिस के अनुरोध पर नोटिस जारी कर सुनवाई 7 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। 

    दिल्ली पुलिस ने मामले में देरी से अर्जी दाखिल करने के पक्ष को माफ करने की अदालत से अपील की है। बता दें कि निचली अदालत ने अगस्त 2021 में थरूर को मामले में आरोप मुक्त कर दिया था।

    शशि थरूर पर लगे गंभीर आरोप

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-498 ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा अत्याचार) और धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोपी बनाया है। आरोप साबित होने पर मामले में 3 साल और 10 साल की सजा हो सकती है।