Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 करोड़ मरीजों को बड़ी राहत, अब देशभर में मुफ्त मिलेगी हेपेटाइटिस बी की दवा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 03:18 PM (IST)

    फाइंड (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण की अतिरिक्त निदेशक डॉ. संध्या काबरा ने यह जानकारी दी।

    4 करोड़ मरीजों को बड़ी राहत, अब देशभर में मुफ्त मिलेगी हेपेटाइटिस बी की दवा

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। लिवर की खतरनाक बीमारी हेपेटाइटिस सी के बाद अब केंद्र सरकार हेपेटाइटिस बी का इलाज भी निशुल्क उपलब्ध कराने की तैयारी में है। करीब छह महीने में यह योजना लागू हो जाएगी। तब देशभर में हेपेटाइटिस बी की दवाएं निशुल्क मिलेंगी। फाइंड (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण (एनसीडीसी) की अतिरिक्त निदेशक डॉ. संध्या काबरा ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. काबरा के अनुसार, हेपेटाइटिस बी का इलाज निशुल्क उपलब्ध कराने की पूरी कार्ययोजना व बजट तैयार है। उम्मीद है कि उसे सरकार की मंजूरी भी मिल जाएगी। अभी तक अस्पतालों में हेपेटाइटिस बी के इलाज का खर्च मरीजों को खुद उठाना पड़ता है। इलाज भी कुछ ही चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है। इस वजह से यह बीमारी मरीजों पर आर्थिक बोझ डालती है और जानलेवा साबित होती है।

    हर बच्चे को लगवाना चाहिए टीका

    डॉ. संध्या काबरा ने बताया कि हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है। यह राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल भी है। हर बच्चे को यह टीका लगाना अनिवार्य है। फिर भी हेपेटाइटिस बी से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित होते हैं। डॉ. काबरा ने कहा कि हेपेटाइटिस बी की रोकथाम के लिए योजना के तहत हर गर्भवती महिला की स्क्रीनिंग, उनका टीकाकरण किया जाएगा, ताकि गर्भवती महिला से बच्चे को संक्रमण न होने पाए।

    मुफ्त मिलती है हेपेटाइटिस सी की दवा

    पिछले साल 28 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत हेपेटाइटिस सी की दवाएं मुफ्त देने का प्रावधान किया गया है। दिल्ली सहित कई राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध भी हो गई है।

    एक गोली आती है 30 रुपये में

    हेपेटाइटिस बी की दवा तीन से छह महीने तक चलती है। दवा छोड़ देने से वायरस के दोबारा सक्रिय होने की आशंका रहती है। इसकी पुरानी दवा की एक गोली 30 रुपये की आती है।

    दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें