Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Jam: राजघाट की ओर VIP मूवमेंट की वजह से सेंटर दिल्ली में लगा भीषण जाम

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 04:51 PM (IST)

    सेंट्रल दिल्ली में वीआईपी लोगों के आने-जाने पर जाम की स्थिति बन गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। सोमवार को राजघाट की ओर और उसके बाहर वीआईपी आवाजाही के कारण भारी जाम का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    राजघाट की ओर VIP मूवमेंट की वजह से सेंटर दिल्ली में लगा भीषण जाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

    नई दिल्ली, पीटीआई। सेंट्रल दिल्ली में वीआईपी लोगों के आने-जाने पर जाम की स्थिति बन गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कारण दिल्ली के पूर्वी हिस्सों और नोएडा से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सोमवार को राजघाट की ओर और उसके बाहर वीआईपी आवाजाही के कारण भारी जाम का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी राजघाट पर महात्मा को श्रद्धांजलि दी। पुलिस के मुताबिक, आईटीओ, प्रगति मैदान और बारापुला से आने-जाने वालों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ये रास्ते पूरी तरह से बंद हैं।

    एक युवक ने ट्विटर लिखा कि अक्षरधाम से राजघाट तक, भारी ट्रैफिक जाम है। कई जगहों पर वाहनों को एक ही स्थान पर 45 मिनट तक रुकना पड़ा। युवक ने शिकायत की कि मुझे कनॉट प्लेस जरूरी काम से मीटिंग में जाना था, लेकिन जाम की वजह से समय पर नहीं पहुंच सका।

    एक अन्य शख्स ने बताया कि वह गंतव्य पर जाने के लिए समय पर निकला, लेकिन राजघाट पर जाम की वजह से एक घंटे तक फंसा रहा।

    द्वारका से भी भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली, वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजघाट के पास विकास मार्ग, रिंग रोड पर विशेष यातायात व्यवस्था के कारण जमा लगा है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "महिपालपुर से आईजीआई टर्मिनल-3 (एरोसिटी-1 और एरोसिटी-2 के बीच) की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क धंस गई है, जिससे यातायात प्रभावित रहेगा।