Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलकर नहीं गलकर रावण दहन, दिल्ली-NCR में बारिश से भीगे पुतले; पीएम का प्रोग्राम कैंसिल

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 06:38 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश शुरू होने से दशहरा देखने के लिए जगह-जगह उमड़ी लोगों की भीड़ अब सिर छिपाने के लिए जगह तलाशने को मजबूर है। दिल्ली नोएडा समेत तमाम जगहों पर तेज बारिश होने के चलते रावण के पुतले भीग रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों का उत्साह कम हुआ है बल्कि लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं।

    Hero Image
    दशहरे पर हुई बारिश में भीगे रावण के पुतले। जागरण

     डिजिटल डेस्क, नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ ही दशहरा पर्व का उल्लास भी फीका पड़ गया है। रावण दहन के समय से ठीक पहले हुई इस बारिश के चलते रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भीग गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा के चलते ही पीएम मोदी की आईपी एक्सटेंशन आने का कार्यक्रम भी रद हो गया है। इसकी जानकारी मंच पर मौजूद शाहदरा विधायक संजय गोयल और श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारियों ने दी जानकारी।

    आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भीग गए हैं और मैदान में शाम 6.30 बजे तक लाइट भी नहीं जलाई गई। 

    पीएम मोदी को आना था आईपी एक्सटेंशन

    पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार गुरुवार को यमुनापार में दशहरा मनाने वाले थे। पीएम आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के विजयदशमी महोत्सव में सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ रावण के पुतले का दहन करने वाले थे। बारिश के चलते इस कार्यक्रम में को रद कर दिया गया

    सुबह से ही उत्सुक थे कलाकार

    पीएम मोदी के आने को लेकर यमुनापार के लोगों के साथ ही लीला में अभिनय करने वाले कलाकार सुबह से ही उत्सुक थे। यहां पहलगाम के आतंकियों का पुतला भी जलाया जाना था। हालांकि पीएम के न आने से लोग निराश जरूर हुए।

    यहां दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। अर्धसैनिक बल को भी सुरक्षा में लगाया गया था। 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए थे।

    समिति के कोषाध्क्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने 5500 लोगों की लीला में आने की अनुमति दी है। वीआइपी आमंत्रण कार्ड जिनके पास है, वह ही लीला देखने के लिए आ सकते हैं। कार्ड के साथ ही पुलिस उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई एक दस्तावेज देखेगी।