Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; जरूरी न हो तो घरों से न निकलें

    Monsoon Rain 2021 Latest Update बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने की संभावना है। वैसे तो इस पूरे सप्ताह ही दिल्ली में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान गर्मी से भी राहत रहेगी और तापमान भी नियंत्रण में ही रहेगा।

    By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    Monsoon Rain 2021 Latest Update: मौसम ने ली करवट, आज झमाझम बारिश के आसार

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बुधवार सुबह से छाए बादल कुछ इलाकों में बरस रहे हैं। इससे पहले रात में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है और इसके आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन इलाकों में हो रही बारिश

    • ग्रेटर नोएडा
    • सोनीपत
    • हापुड़
    • पिलखुवा 

    मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें मौसम काफी खराब रहने की संभावना जताई गई है। इस एडवाइजरी में यह भी सलाह दी गई है कि आवश्यक होने पर ही लोग घर से निकलें, अन्यथा नहीं। जर्जर इमारतों, बिजली के खंबों और पेडों इत्यादि से भी दूर रहें ताकि किसी हादसे का शिकार न हों।

    यहां पर बता दें कि वैसे सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन मानसून की सक्रियता अभी भी देखते ही बनती है। कई दिन शुष्क मौसम रहने के बाद मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ले ली। दोपहर बाद हल्की बारिश देखने को मिली जबकि बुधवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है। वैसे तो इस पूरे सप्ताह ही दिल्ली में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान गर्मी से भी राहत रहेगी और तापमान भी नियंत्रण में ही रहेगा।

    हो सकती है मध्यम स्तर की बारिश 

    वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के मद्देनजर बुधवार के लिए एडवाइजरी सहित आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान भी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

    उधर मंगलवार को दोपहर तक जहां तक मौसम साफ रहा वहीं इसके बाद देर शाम तक कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई। देर रात तक बादल भी छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.6 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश शाम साढ़े छह बजे तक 3.6 मिमी दर्ज की गई।