Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की 75वें जन्मदिवस पर शुरू होगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान, महिलाओं और बच्चों की होगी स्क्रीनिंग

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:41 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू होगा। इस अभियान में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच स्क्रीनिंग और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एम्स दिल्ली और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य जांच की जाएगी। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी रक्तदान और स्वास्थ्य जांच का आह्वान किया है। सेवा पखवाड़ा भी मनाया जाएगा।

    Hero Image
    मोदी की 75वीं जन्मतिथि पर शुरू होगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 75वीं जन्मतिथि (17 सितंबर) के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत होगी। इस विशेष अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के तहत एम्स दिल्ली और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की जाएगी। एम्स के धानुकी प्रतीक्षा हाल (गेट नंबर-3) के पास स्क्रीनिंग, जांच, काउंसलिंग और जागरूकता संबंधी कार्यक्रम होंगे।

    महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, टीबी की जांच, ईएनटी संबंधी रोग और आंखों की जांच शामिल होगी। इसके अलावा बढ़ते मोटापे की समस्या को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

    अभियान के अंतर्गत कर्तव्य पथ पर एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ सुबह सात बजे होगा। इस शिविर में 1,000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने और महिलाओं व किशोरियों की स्वास्थ्य जांच का आह्वान किया है।

    एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. गिरीश त्यागी ने कहा, “एक स्वच्छ वातावरण बीमारियों के प्रसार को कम करता है, प्रतिरक्षा को मजबूत करता है और विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के लिए स्वस्थ माहौल प्रदान करता है।" उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में सुबह छह बजे स्वच्छता अभियान से होगी।

    इस तरह प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन होगा, जिसका सीधा लाभ महिलाओं और बच्चों को मिलेगा।