Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: हेड कांस्टेबल को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, घायल; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:39 PM (IST)

    दिल्ली में पुलिस मुख्यालय से डाक लेने जा रहे हेड कांस्टेबल धर्मपाल को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। आरोपी बाइक सवार विजय कुमार को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर ली गई है। धर्मपाल का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है और चाणक्यपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हेड कांस्टेबल को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, घायल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुलिस मुख्यालय में डाक लेने जा रहे हेड कॉन्स्टेबल की मोटरसाइकिल में अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आरोपी बाइक सवार को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान पालम कॉलोनी के विजय कुमार के रूप में हुई है। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। वहीं घायल हेड कॉन्स्टेबल की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है। फिलहाल चाणक्यपुरी पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    साउथ वेस्ट जिले में वह अभी कार्यरत

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घायल हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल अपने परिवार के साथ गणेश अपार्टमेंट ककरोला गांव में रहते हैं। साउथ वेस्ट जिले में वह अभी कार्यरत हैं। पांच जून को वह पुलिस मुख्यालय से डाक लेने के लिए अपनी सरकारी बाइक से शांति पथ होते हुए जा रहे थे।

    बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

    शांति पथ से होते हुए शाम करीब 4:00 बजे सत्य मार्ग व न्याय मार्ग के गोल चक्कर के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह बाइक से उछल सड़क पर गिर गए। वहां से थोड़ी दूर पर तुर्की एंबेसी के पास खड़ी पीसीआर वैन आ गई। उसके बाद पीसीआर कर्मियों ने उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया।