Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rain: पल भर की आंधी में खूब हुआ नुकसान, पेड़ उखड़ने से कई इलाकों में लंबा जाम; लोग हो रहे परेशान

    Updated: Fri, 16 May 2025 05:05 PM (IST)

    गुरुग्राम के साथ समूचे दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 घंटों में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में गरज ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम और इसके आसपास के इलाकों में आज होगी बारिश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी झेलने के बाद शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी तेज आंधी चलने लगी और काले बादल छा गए। कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गुरुग्राम में भी भीषण गर्मी के बाद मौसम का अंदाज बदल गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 घंटे के दौरान गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

    अगले दो घंटों में बारिश होने की संभावना

    वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों में दिल्ली, NCR, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें और 30-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।

     

    भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम बदल गया। धूल भरी हवाएं चली। बादल छाने और बारिश होने का अनुमान जताया गया था। बारिश होते ही पूरे एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया।

    फरीदाबाद में मौसम परिवर्तन के बाद रेलवे रोड पर पेड़ गिर गया। इस कारण लोगों की आवाजाही में परेशानी हुई।

    फरीदाबाद में बारिश के कारण मौसम बदल गया। जबरदस्त आंधी से बिजली गुल और पेड़ भी गिरे।

    फरीदाबाद जिले में दिन भर रही तपती गर्मी के बाद शुक्रवार शाम आंधी के साथ ही तेज वर्षा शुरू हो गई। इस दौरान वाहनों गह गति धीमी हो गई। अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। सुबह से शाम पांच बजे तक तेज धूप रही। ऐसे में लोगों ने सिर ढक कर गर्मी से बचाव किया। 

    शाम को झमाझम वर्षा से कई जगह पेड़ गिर गए थे। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, मगर कई जगह जलभराव सिरदर्द बन रहा। एनआइटी तथा ओल्ड फरीदाबाद के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया था।