Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Road Accident: 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा... टक्कर लगने के बाद कार में फंसा गया था बाइक सवार का पैर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:50 AM (IST)

    Hapur Car Accident हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में एक कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और उसे 50 मीटर तक घसीटा। पीड़ित अवनीश के अनुसार टक्कर के बाद उसका पैर पहिए में फंस गया था। कार चालक और उसके मामा ने युवक के साथ गाली-गलौज भी की।

    Hero Image
    हापुड़ में कार चालक ने बाइक सवार को 50 मीटर तक घसीटा।

    केशव त्यागी , हापुड़। Hapur Bike Accident हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में कार के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान युवक का पैर कार के पहिए के पास फंस गया। इस पर कार रोकने के बजाए चालक ने उसे करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा। इतना ही नहीं चालक व उसके मामा ने युवक के साथ गाली-गलौज भी की। इस मामले में पुलिस ने कार चालक व उसके मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के महावीर घंटाघर के पास रहने वाले अवनीश ने बताया कि उसकी बहन थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में रहती है। 15 जून को वह बाइक पर सवार होकर बहन के घर जा रहा था। साकेत कॉलोनी टी-प्वाइंट पर पहुंचने पर अनियंत्रित कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। 

    इस दौरान उसका पैर कार के पहिए में फंस गया। इस पर कार रोकने के बजाय चालक करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि उसका पैर पहिए से निकल गया। अन्यथा उसकी जान जा सकती थी।

    दुर्घटना होती देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे सड़क से उठाया। इसी बीच कार का चालक राजा अपने मामा रमेश के साथ वहां आया और पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की। आरोपितों के जाने पर स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। 

    थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में कार के चालक राजा व उसके मामा रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।