Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2024: दिल्ली में लगा जाम, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन; कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर पैर रखने तक जगह नहीं

    नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली में खूब चहल-पहल दिखाई दे रही है। इंडिया गेट पर नए साल की पहली शाम को खूब लोग पहुंच गए। इसके साथ ही दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इंडिया गेट के आसपास इतनी भीड़ हो गई है कि लोगों को वहां पैर रखने को तक जगह नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल के पहले दिन आईटीओ के पास लगा जाम।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली में खूब चहल-पहल दिखाई दे रही है। इंडिया गेट पर नए साल की पहली शाम को खूब लोग पहुंच गए। इसके साथ ही दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्तव्यपथ पर बड़ी संख्या में लोग नव वर्ष मनाने पहुंच गए। इंडिया गेट के आसपास इतनी भीड़ हो गई है कि लोगों को वहां पैर रखने को तक जगह नहीं है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी वहां तैनात किए गए हैं।

    इंडिया गेट पर अत्यधिक लोगों की भीड़ पहुंचने के कारण इंडिया गेट गोल चक्कर पर जाम लग गया। वहीं, आईटीओ विकास मार्ग पर भी जाम लग गया। यहां वाहन रेंगते नजर आए।

    दिल्ली के इन इलाकों में भी दिखी भीड़

    कनॉट प्लेस, खान मार्केट, हौज खास, हुमायूं का मकबरा, सुंदर नर्सरी, लोधी गार्डन सहित कई जगहों पर लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे, जिस वजह से सोमवार को यहां भीड़ दिखी।