Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year Celebration: नए साल पर दिल्लीवालों ने खूब गटकी शराब, बिक गईं इतनी लाख बोतलें

    नए साल पर अंग्रेजी शराब की 24 लाख बोतलें दिल्ली वाले गटक गए। 31 दिसंबर को 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई। वहीं इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को 17 लाख 79 हजार 379 बोतलें बिकीं। 31 दिसंबर को हुई शराब की बिक्री दिसंबर माह में किसी दिन में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा पिछले साल यानी 31 दिसंबर 2022 के आंकड़े से करीब चार लाख अधिक है।

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 01 Jan 2024 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल पर 24 लाख शराब की बाेतलें गटक गए दिल्ली वाले।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Happy New Year 2024: नए साल पर अंग्रेजी शराब की 24 लाख बोतलें दिल्ली वाले गटक गए हैं। 31 दिसंबर को 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई है। वहीं, इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को 17 लाख 79 हजार 379 बोतलें बिकीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 दिसंबर को हुई शराब की बिक्री दिसंबर माह में किसी दिन में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा पिछले साल यानी 31 दिसंबर 2022 के आंकड़े से करीब चार लाख अधिक है। इसी तरह इस दिसंबर महीने में करीब पांच करोड़ शराब की बोतलें दिल्ली वाले गटक गए।

    पिछले साल कम बिकी शराब

    दिसंबर का यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़ों से 98 लाख 19 हजार 731 अधिक है। 2022 की तुलना में इस साल महीने-दर-महीने बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

    नए साल की पूर्व संध्या पर बिक्री में उछाल

    2022 के दिसंबर महीने में जहां शहर भर में फैली 520 दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से 3,99,60,509 शराब की बोतलें बेची गईं। वहीं, इस महीने 635 दुकानों से 4,97,80,240 शराब की बोतलें बेची गईं। अधिकारियों ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर बिक्री में भारी उछाल देखा गया है। 30 दिसंबर को पिछले वर्ष यानी 2022 की 14 लाख 66 हजार 353 बोतलों की जगह इस साल 2023 में 17 लाख 79 हजार 379 बोतलें बिकीं।

    इसी तरह 31 दिसंबर को 2022 की 20 लाख 30 हजार 664 बोतलों की जगह इस साल 24 लाख 726 बोतलों की बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में अधिक दुकानें खुलने, ब्रांडों की उपलब्धता में वृद्धि और ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ इस साल राजधानी में शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है।

    बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 24 दिसंबर को 19,42,717 बोतलें बेची गईं, जो इस महीने किसी एक दिन में सबसे ज्यादा थीं। 24 दिसंबर 2022 को 14,69,357 बोतलें बिकीं।