सोशल मीडिया पर चर्चा में है गुरुग्राम की यह आंटी, शार्ट ड्रेस वीडियो पर आयोग ने लिया संज्ञान
गुरुग्राम के रेस्तरां में बैठी कुछ लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गुरुग्राम, जेएनएन। सोहना रोड स्थित मॉल के रेस्तरां पहुंचीं 3 युवतियों की शार्ट ड्रेस पर अधेड़ उम्र की महिला द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हरियाणा राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले की जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। साथ ही महिला के साथ नियमानुसार कार्रवाई करने को भी कहा है। यह जानकारी आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण से बातचीत में दी।
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि महिला ने जो टिप्पणी की है, उसे कोई सभ्य समाज कतई स्वीकार नहीं कर सकता। ऐसी महिला की पहचान करके जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनती है, की जानी चाहिए ताकि फिर से कोई ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत न करे। महिला पर यदि महिला ही टिप्पणी करने लगे, फिर किससे सुरक्षा की अपेक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भले ही जिन युवतियों पर टिप्पणी की गई वे शिकायत करने सामने न आएं, लेकिन टिप्पणी करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होनी चाहिए।
बता दें कि दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोहना रोड स्थित एक मॉल के रेस्टोरेंट में तीन युवतियां पहुंचीं थीं। उनकी छोटी ड्रेस को लेकर वहां मौजूद एक महिला ने कहा कि ऐसी युवतियों के साथ रेप करना चाहिए। युवतियों ने इसका विरोध किया, लेकिन महिला ने माफी नहीं मांगी। खबर लिखे जाने तक युवतियों ने पुलिस में शिकायत नहीं दी थी।
अभद्र बयान देने वाली महिला पर केस दर्ज करे पुलिस: डीसीडब्ल्यू
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को उस महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा है जिसने बयान दिया था कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ बलात्कार होना चाहिए। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है।
आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि जिस तरह से महिला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टिप्पणी कर रही है, उसे कतई कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता। ऐसी महिला की पहचान करके जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनती है की जाए।
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में अजब मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला अपनी कथनी और करनी के बीच अंतर के चलते फंस गई और इस बाबत एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, जिस महिला ने कुछ दिनों पहले लड़की के जिन कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, बाद में यह महिला कुछ ऐसे ही कपड़ों में नजर आई।
अब गुरुग्राम के रेस्तरां में बैठी कुछ लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग भी महिला को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
दरअसल, इस बाबत वीडियो बनाने वाली युवती और उनकी दोस्तों का आरोप है कि इस महिला ने न सिर्फ उनके छोटे कपड़ों पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, बल्कि यहां तक कह दिया था- 'ऐसी लड़कियों का दुष्कर्म होना चाहिए।'
वीडियो वायरल करने वाली लड़कियों का यह तक दावा है कि आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी में इस महिला ने 7 लड़कों को जमाकर कहा था- 'सामने जो लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर बैठी हुई हैं उनके साथ दुष्कर्म करना चाहिए। छोटे कपड़े पहनकर लड़किया दुष्कर्म के लिए प्रेरित करती हैं।' इसके बाद लड़कियों ने उस महिला का पीछा किया और उससे माफी मांगने के लिए कहा। इस दौरान माफी की मांग करते हुए लड़कियों ने महिला का वीडियो भी बनाया था। अब इस वीडियो को शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने फेसबुक पर जैसे ही शेयर किया वो वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही महिला ने फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया, बावजूद इसके शिवानी ने उनकी कुछ फोटो डाउनलोड कर लीं, जिसमें वो खुद शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही थीं।
शिवानी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'आंटी की ड्रेस को देखकर मुझे परेशानी हो रही है. हां ये वही आंटी हैं...' सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अब महिला को लेकर लोगों का कहना है कि यह बेहद निंदनीय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।