Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Advisory: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए जरूरी खबर, एक हफ्ते बंद रहेगा ये अंडरपास

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:38 AM (IST)

    दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास 15 अगस्त तक मरम्मत के लिए बंद रहेगा। यह मरम्मत कार्य रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।

    Hero Image
    दिल्ली- गुरुग्राम मार्ग। फाइल फोटो (सौजन्य- जागरण आर्काइव)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) मरम्मत कार्य के लिए 15 अगस्त से बंद रहेगा। इस कारण दिल्ली में शिव मूर्ति से आरयूबी तक द्वारका एक्सप्रेसवे (किमी 0.6 से किमी 5.3) तक रूट प्रभावित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मरम्मत कार्य रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलेगा। यह मरम्मत कार्य छह अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा। एनएचएआइ इस अंडरपास पर मरम्मत कार्य करावा रही है।

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) ट्रायल के कुछ समय पहले खोला गया था।

    उसी के मरम्मत कार्य और रख रखाव के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि रात के वक्त यह काम चलेगा। इसलिए ट्रैफिक अधिक प्रभावित नहीं होगा। हालांकि अपनी यात्रा की योजना अनुसार बना के चलने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।