Traffic Advisory: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए जरूरी खबर, एक हफ्ते बंद रहेगा ये अंडरपास
दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास 15 अगस्त तक मरम्मत के लिए बंद रहेगा। यह मरम्मत कार्य रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) मरम्मत कार्य के लिए 15 अगस्त से बंद रहेगा। इस कारण दिल्ली में शिव मूर्ति से आरयूबी तक द्वारका एक्सप्रेसवे (किमी 0.6 से किमी 5.3) तक रूट प्रभावित रहेगा।
यह मरम्मत कार्य रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलेगा। यह मरम्मत कार्य छह अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा। एनएचएआइ इस अंडरपास पर मरम्मत कार्य करावा रही है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) ट्रायल के कुछ समय पहले खोला गया था।
उसी के मरम्मत कार्य और रख रखाव के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि रात के वक्त यह काम चलेगा। इसलिए ट्रैफिक अधिक प्रभावित नहीं होगा। हालांकि अपनी यात्रा की योजना अनुसार बना के चलने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
🚧 Traffic Advisory – Night Closure Alert 🚧
The Dwarka Expressway Tunnel and Airport Underpass (Right Turn Underpass to Gurugram) will be closed during night hours.
📍 Affected Stretch: Dwarka Expressway from Shiv Murti to RUB in Delhi (km 0.6 to km 5.3)
🕚 Timings: 11:00 PM… pic.twitter.com/0pKTqTAfvC
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 6, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।