Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDMC को मिला 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड', स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जानें गुरुग्राम और नोएडा का हाल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    गुरुग्राम ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करते हुए 41वां स्थान प्राप्त किया है जो 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड वितरित किए। पिछले वर्ष गुरुग्राम की रैंकिंग 140वीं थी जिससे इस वर्ष सुधार हुआ है। NDMC भी सुपर स्वच्छ लीग सिटी घोषित की गई।

    Hero Image
    एनडीएमसी की ओर से यह पुरस्कार दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने ग्रहण किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्‍ली। स्वच्छ्ता रैंकिंग में तमाम प्रयासों के बाद गुरुग्राम 41वें स्थान पर आने में सफल रहा है। गुरुग्राम को यह रैंकिंग 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में मिली है। गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी/NDMC) की ओर से विज्ञान भवन में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह का आयोजन क‍िया था। इस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत सरकार के माननीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड' बांटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 लाख की आबादी वालों में 'अव्‍वल' 

    इस अवसर पर एनडीएमसी को 50 हज़ार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में विश्व स्तरीय स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और हरित पहल के लिए सुपर स्वच्छ लीग सिटी (Super Swachh League City) घोषित किया गया। एनडीएमसी की ओर से यह पुरस्कार दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। 

    गुरुग्राम ने प‍िछले आकड़ों से लगाई छलांग

    वहीं, वर्ष 2023 में गुरुग्राम की पिछले आठ वर्षों में सबसे खराब रैंकिंग दर्ज की गई थी। पिछले वर्ष एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 446 शहरों में गुरुग्राम स्वच्छता के मामले में 140वें स्थान पर रहा था। वहीं, साइबर सिटी कहे जाने वाले इस जनपद को प्रदेश में चाैथा स्थान हासिल हुआ था। इस सूची में मिनिस्टीरियल अवार्डी-प्रामिसिंग स्वच्छ शहर की कैटेगरी में सोनीपत 11वें पायदान पर आने में कामयाब रहा है।

    नोएडा को म‍िला गोल्डन सिटी अवार्ड 

    स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड से नवाजा गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ लोकेश एम और अपर कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने मौजूद रहे। गोल्डन सिटी अवार्ड में नोएडा 12वें स्थान पर आने में कामयाब रहा है। वहीं, नोएडा ने 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्‍त क‍िया है। पिछले वर्ष भी नोएडा दूसरी रैंक पर काबिज रहा था। अवार्ड पाकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डाॅ लोकेश एम खुशी जताई है।

    गाजियाबाद की सुधरी ओवरऑल रैंकिंग

    वहीं, स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में इंदौर ने आठवीं बार खिताब जीता है। दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर आया है जबकि महाराष्‍ट्र का नवी मुंबई तीसरे पायदान पर आने में एसफल रहा है। इस सूची में गाजियाबाद की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, ओवरऑल रैंकिंग में गाजियाबाद नगर निगम को पिछले साल 19वां स्‍थान मिला था। वहीं, इस बार गाजियाबद ने 11वें पायदान पर आने में कामयाब रहा है।

    यह भी पढ़ें- स्वच्छता रैंकिंग में बिहार की राजधानी का बेहतर प्रदर्शन, गंगा टाउन श्रेणी में पटना ने लगाई लंबी छलांग

    comedy show banner
    comedy show banner