Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: गुरुग्राम के कैब ड्राइवर को दिल्ली में लूटा, पत्थर फेंककर विंडशील्ड तोड़ी; फिर मोबाइल छीन भागे

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:07 PM (IST)

    दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में गुरुग्राम के एक कैब ड्राइवर से मारपीट और लूटपाट हुई। दिल्ली हाट के पास बुकिंग का इंतजार कर रहे ड्राइवर की कार पर पत्थर फेंके गए और उसका मोबाइल छीन लिया गया। ड्राइवर ने पीछा करके आरोपियों को पकड़ा तो उनके साथियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और पर्स लूट लिया जिसमें 11 हज़ार 700 रूपए थे।

    Hero Image
    गुरुग्राम के कैब ड्राइवर को दिल्ली में लूटा।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी के सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में गुरुग्राम (हरियाणा) के कैब ड्राइवर से मारपीट के बाद लूट का मामला सामने आया है। कैब ड्राइवर दिल्ली हाट के सामने बुकिंग का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान दो युवकों ने पहले पत्थर फेंक कर उसकी कार की विंडशील्ड तोड़ दी और फिर मोबाइल फोन छीन भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैब ड्राइवर ने पीछा कर दोनों को रोका और मोबाइल वापस लेने की कोशिश की। इसी दौरान कार में उनके दो साथी और आ गए। इसके बाद मारपीट कर कैब ड्राइवर का पर्स व नगदी छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विंडशील्ड और बाईं ओर की खिड़की टूट गई

    उत्तर-पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित तालीम ने बताया कि वह कैब ड्राइवर है और गुरुग्राम में सेक्टर-65 स्थित जेएमडी होटल के पास झुग्गी में रहता है। सात मई को तड़के लगभग 3:30 बजे उसने अपनी कार दिल्ली हाट के सामने खड़ी कर नई बुकिंग का इंतजार कर रहा था। उसी समय दो व्यक्ति स्कूटर पर आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक कार पर पत्थर फेंका, जिससे सामने की विंडशील्ड और बाईं ओर की खिड़की टूट गई।

    कोहाट एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया

    इसके बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों मधुबन चौक की ओर भाग गए। तालीम ने बताया कि अपने वाहन से दोनों का पीछा किया और कोहाट एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया। फोन वापस मांगा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी कार की चाबी छीन ली। इसी दौरान वैगन-आर कार में उनके दो साथी और आ गए, इसके बाद चारों ने हमला किया और उसका पर्स लूट लिया। पर्स में 11 हजार 700 रुपये नकद और उसका ड्राइविंग लाइसेंस था।

    सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया

    उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया और अपराधियों के भागने के मार्ग का पता लगाते की कोशिश की। मोटरसाइकिल के आधार पर आरोपित की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई, जिससे चार आरोपित को पकड़ा गया।

    आरोपित का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी

    आरोपित की पहचान दिल्ली की जैन कालोनी, प्रह्लादपुर बांगर निवासी अंकुश (19), विजय विहार निवासी अमन अक्कू (23), शाहबाद दौलतपुर निवासी मनीष (23) और जहांगीरपुरी निवासी दीपांशु कोहली (22) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अन्य संभावित आरोपित का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी रही है। आरोपित अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली को बनाए रखने के लिए अवैध रूप से धन अर्जित करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

    यह भी पढे़ं- Gurugram News: बिना वेरिफिकेशन कराए गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में क्यों रह रहे थे 40 विदेशी ? गेस्ट हाउस संचालक पर केस दर्ज; पढ़ें डिटेल