Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब जाने की तैयारी में गुरमेहर, ट्वीट कर कहा- मुझे जो कहना था कह चुकी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 05:40 PM (IST)

    मामला बढ़ने पर ABVP के मीडिया संजोयक साकेत बहुगुणा ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर गुरमेहर कौर को मिली धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

    पंजाब जाने की तैयारी में गुरमेहर, ट्वीट कर कहा- मुझे जो कहना था कह चुकी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले रामजस कॉलेज में बुधवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) प्रदर्शन कर रहा है। इसमें जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और शहला राशिद भी पहुंच रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने अब खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है। मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर गुरमेहर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'मैं खुद को कैंपेन से अलग कर रही हूं, आप सभी का शुक्रिया। मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं।'

    संबंधित खबरः क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को गुरमेहर का भावुक जवाब- ट्वीट देख टूट गया दिल

    हालांकि, गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है'।

    साथ ही अपने विरोधियों को जवाब देते हुए गुरमेहर ने लिखा 'जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मैंने उसके कहीं ज्यादा हिम्मत दिखाई। अपने अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ये पक्की बात है कि आगे से कोई भी हिंसा और धमकी देने से पहले दो बार जरूर सोचेगा'।

    उधर, गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर (पंजाब) लौट रही हैं। उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार को गुरमेहर को दुष्कर्म की धमकी के मामल में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर के समर्थन में कॉलेज के टीचर्स ने एक बयान जारी किया है। अंग्रेजी विभाग की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि शिक्षक उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा समर्थन करते हैं।

    मामला बढ़ने पर ABVP के मीडिया संजोयक साकेत बहुगुणा ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर गुरमेहर कौर को मिली धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में बहुगुणा ने कहा कि ABVP का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

    क्या है विवाद

    दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते बुधवार को एबीवीपी और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। एक दिन पहले ही एबीवीपी ने रामजस कॉलेज में आयोजित उस सेमिनार को जबरन रद्द करा दिया था, जिसमें जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किया गया था।

    इसके बाद करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने पिछले सप्ताह रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं।