Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दिल्ली के सरकारी अस्पताल जीटीबी का हाल... वाटर कूलर खराब, जुगाड़ से चल रहा नल; लोग दुकान से खरीद रहे बोतल

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 07:22 PM (IST)

    दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पानी की समस्या से मरीज परेशान हैं। वाटर कूलर खराब होने से मरीजों को साफ पानी नहीं मिल रहा जिससे उन्हें दुकान से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं। रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं जिनमें से कई आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अस्पताल प्रशासन से पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।

    Hero Image
    जीटीबी अस्पताल में पानी की समस्या, लोग दुकान से खरीद रहे बोतल

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में पानी की समस्या होने से मरीज और उनके तीमारदार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

    अस्पताल में साफ और ठंडा पानी नहीं मिलने पर लोगों को दुकान से रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

    जीटीबी अस्पताल में रोजाना पांच हजार से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इनमें अधिकांश मरीज और तीमारदार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।

    अधिकांश वाटर कूलर खराब

    मरीजों की सुविधा के लिए जगह-जगह पानी पीने के लिए नल और वाटर कूलर लगाए गए हैं, मगर इनमें से अधिकांश वाटर कूलर खराब पड़े हुए है।

    कई जगह पर वाटर कूलर को नल के साथ जोड़ा गया है, मगर उसमें ठंडा पानी नहीं आ रहा है। इमरजेंसी के पास पानी पीने के लिए लगाए गए पेयजल की व्यवस्था की गई है, मगर वहां पर नल ही गायब है, एक जगह नल में वाइपर का पाइप लगाकर जुगाड़ से चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीजों को नहीं मिल रहा साफ और ठंडा पानी

    ऐसे में मरीजों को साफ और ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग पानी पीने और बोतल में पानी भरने के लिए वाटर कूल के पास जा रहे, मगर वहां पानी नहीं मिलने पर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

    ऐसे में वह अस्पताल परिसर में खुली दुकानों से 20-30 रुपये खर्च करके पानी की बोतल खरीद रहे है। इससे इलाज कराने के लिए आए मरीज और उनके तीमारदार के जेब पर भी भार बढ़ जा रहा हैं।

    अस्पताल परिसर में पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए वाटर कूलर तो लगाया गया है, मगर उसमें से गर्म पानी आ रहा है, जो पीने लायक नहीं है। इमरजेंसी के बाहर एक दुकान से रुपये खर्च करके पानी खरीदकर पीया गया। - लव कुमार, खोड़ा

    इस गर्मी में पानी की जरूरत ज्यादा हो रही है, घर से एक बोतल पानी लेकर आया था। पानी खत्म होने के बाद वाटर कूलर से पानी भरने के लिए गया, मगर वहां पानी नहीं मिला। दुकान से बोतलबंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, अस्पताल प्रशासन को चाहिए की पानी की व्यवस्था बेहतर हो। - राम प्रकाश, हर्ष विहार

    अस्पताल के वाटर कूलर और पानी की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है। वहीं, इस समस्या को दूर करेंगे, इसके लिए उन्हें कहा गया है।-डॉ. परमेश्वर दास, सीसीएमओ, जीटीबी अस्पताल