त्योहारों पर दिल्ली वालों की होगी बल्ले-बल्ले, GST कटौती से व्यापार में भारी उछाल की उम्मीद
त्योहारी मौसम में जीएसटी दरों में कटौती से दिल्ली के व्यापार में 15 प्रतिशत उछाल की उम्मीद है। उद्योग जगत इसे दीपावली का उपहार मान रहा है। व्यापारी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देने की तैयारी कर रहे हैं। थोक व्यापारी इनपुट क्रेडिट को लेकर चिंतित हैं। ऑटो पार्ट्स और वाहन उद्योग में वृद्धि की उम्मीद है। मदर डेयरी उपभोक्ताओं को लाभ देने पर विचार कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी, GST) की दरों में बड़ी कटौती और सुधार से दिल्ली के व्यापार में 15 प्रतिशत के बड़े उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं, औसतन वस्तुओं व सेवा क्षेत्र में कुल मिलाकर करीब 20 प्रतिशत की बड़ी टैक्स कटौती हुई है, जिसे समूचा उद्योग, व्यापार व सेवा क्षेत्र दीपावली का बड़ा उपहार बताकर बल्ले-बल्ले कर रहा है।
दिल्ली के बाजारों में बैनर, पोस्टर लगाकर अगली पीढ़ी के इस जीएसटी सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई देने की तैयारी हो रही है। क्लाथ मार्केट के प्रधान गोपाल गर्ग व समाजसेवी व्यापारी नेता सुभाष अग्रवाल जैसे चांदनी चौक के कुछ प्रमुख व्यापारियों ने नार्थ ब्लाक में वित्तमंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
वैसे, तो यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। ऐसे में पुराने स्टाक को निकालने के साथ इनपुट क्रेडिट की चिंता भी थोक व्यापारियों को सताने लगी है। जिसके लिए वह विशेष प्रविधान की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी पूंजी अधिक महीनों तक न फंसी रहे। मसलन, अधिकतर दवाओं के दाम 12 तथा 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत के एक स्लैब में ला दिया गया है। इससे अंतर सात और 13 प्रतिशत का हो गया है।
रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन केमिस्ट एलायंस (आरडीसीए) के दिल्ली अध्यक्ष संदीप नांगिया ने कहा कि थोक दवा विक्रेताओं की कमाई एक से तीन प्रतिशत की होती है। ऐसे में इनपुट क्रेडिट के रास्ते इसे सुलझाने में कई माह लग जाएंगे। जबकि, चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारियों के संगठन दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने 2,500 रुपये से ऊपर के लहंगा तथा पालिस्टर यान पर 18 प्रतिशत के जीएसटी पर चिंता जताई है।
ऑटो व पार्ट्स बढ़ेगी मांग
जीएसटी में बड़े सुधार से समूचे वाहन उद्योग में खुशी की लहर है। आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि कर कटौती के बाद से ऑटो पार्ट्स के साथ वाहन बिक्री के क्षेत्र में पांच प्रतिशत तक उछाल की उम्मीद है। आटो पार्ट्स पर 28 से अब 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
होटल कारोबारियों ने जीएसटी कटौती से पर्यटन उद्योग में कम से कम 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई है। होटल महासंघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि अब 7,500 रुपये के कमरे के किराए पर जीएसटी पांच प्रतिशत कर दी गई है जो पहले 12 प्रतिशत तथा उसके ऊपर 28 प्रतिशत थी। उसे भी घटाकर 12 प्रतिशत पर लाया गया है।
चांदनी चौक के सांसद व कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के सुधारों से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में बड़ी राहत मिलेगी तथा कर व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त होगी। यह वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश को बड़ा दीपावली उपहार है। उन्होंने कहा कि इससे दीपावली के त्यौहारी मौसम में दिल्ली में जहां 15 प्रतिशत तथा बाकि देश में खपत में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में राहत शिविरों में MCD ने शुरू की फॉगिंग, लोगों के दी जा रही है क्लोरिन की दवा
घट सकते हैं डेयरी उत्पादों के दाम
मदर डेयरी जैसी दुग्ध उत्पादन कंपनियों ने टैक्स कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के मामले पर विचार कर रही है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसका आंकलन किया जा रहा है हम इसका लाभ कैसे उपभोक्ताओं को दे सकते हैं। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलीस ने कहा कि जीएसटी कटौती से पूरे डेयरी उद्योग व उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
उपभोक्ताओं को मिले कर कटौती का लाभ
इस बीच, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मुकेश कुमार ने सरकार को सचेत करते हुए कहा कि इसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि उत्पादों पर कर कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए, न कि कंपनियां उसका इस्तेमाल उत्पादों का दाम बढ़ाने में करें। जबकि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सीए चरण जोत सिंह नंदा ने कहा कि आइसीएआइ अपने सदस्यों को प्रशिक्षण देकर तथा व्यवसायों को परामर्श प्रदान कर कर सुधारों को जमीनी स्तर पर लागू कराने में सहयोग करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।