GST दरें घटने से इन उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, मनसुख मांडविया ने किया बड़ा खुलासा
केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने खेल सामग्री पर जीएसटी घटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साक्षी मलिक ने ध्यानचंद स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक साइकिल रैली का उद्घाटन किया जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना था। निखिल खडसे ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि खेल के सामान पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने से देश में खेल भावना के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने खेल के सामान पर जीएसटी कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। वह ध्यानचंद स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक आयोजित साइकिल रैली में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे।
यह रैली रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसका उद्घाटन ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने किया।
युवा मामले एवं खेल, रक्षा राज्य मंत्री निखिल खडसे ने भी इसमें भाग लिया और इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। साक्षी मलिक ने कहा कि यह आयोजन खेल और फिटनेस के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
उन्होंने सभी से फिटनेस के लिए प्रतिदिन एक घंटा निकालने का आग्रह किया। वहीं, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद नवीन जिंदल, पुरुषोत्तम रूपाला समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार, भारतीय रेल के 250 से अधिक कर्मचारियों ने भी साइकिल रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल को खेल मंत्रालय, भारतीय साइकिलिंग महासंघ, योगासन भारत और माई भारत का समर्थन प्राप्त था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।