नौवीं की परीक्षा में कम आए नंबर तो परिवार ने डांटा, छात्रा ने आहत हो उठा लिया खौफनाक; 10वीं मंजिल से लगाई छलांग
एग्जॉटिका ड्रीम विला सोसायटी में गुरुवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब कक्षा नौ की एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान पता चला है कि छात्रा के 9वीं कक्षा की परीक्षा में कम अंक आए थे। इस वजह से घर वालों ने उसको डांट लगा दी थी। इससे वह आहत हो गई और खौफनाक कदम उठा लिया।

जागरण संवददाता, ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एग्जॉटिका ड्रीम विला सोसायटी में गुरुवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब कक्षा नौ की एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
जांच के दौरान पता चला है कि छात्रा के 9वीं कक्षा की परीक्षा में कम अंक आए थे। इस वजह से घर वालों ने उसको डांट लगा दी थी।
परिवार की डांट से आहत होकर छात्रा ने अपनी जान दे दी। यह मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम ईशानी है।
वह एग्जॉटिका ड्रीम विला सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।