Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GRAP-3 Restrictions: दिल्ली-NCR में ग्रेप तीन की पाबंदियां हटीं, हो सकेंगे निर्माण कार्य; चल सकेंगे प्रतिबंधित वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 09:25 AM (IST)

    GRAP-3 Restrictions नवंबर में लगातार बने रहे प्रदूषण के भयावह स्तर के मद्देनजर इस बार ग्रेप तीन की पाबंदियों का समय लंबा खिंच गया। अब 27 दिनों बाद इन पाबंदियों को हटाया गया है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों में लगी पाबंदी हट गई है। बीएस-3 पेट्रोल एवं बीएस-4 डीजल चालित चार पहिया वाहन भी चल सकेंगे।

    Hero Image
    GRAP-3 Restrictions: दिल्ली-NCR में ग्रेप तीन की पाबंदियां हटीं

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) तीन की पाबंदियों को वापस ले लिया है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों में लगी पाबंदी हट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएस-3 पेट्रोल एवं बीएस-4 डीजल चालित चार पहिया वाहन भी चल सकेंगे। बारिश के असर से एक्यूआइ में मंगलवार को हुए सुधार के बाद शाम को ग्रेप की उप समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदूषण स्तर की समीक्षा की गई। बैठक में कहा गया कि प्रदूषण स्तर में सुधार हुआ है और अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता के दोबारा 'गंभीर' श्रेणी में जाने के आसार नहीं हैं।

    ग्रेप एक और दो की पाबंदियां रहेंगी जारी

    इसी को देखते हुए ग्रेप तीन की पाबंदियां वापस लेने का फैसला लिया गया। ग्रेप एक और दो की पाबंदियां जारी रहेंगी। इससे पूर्व हवा के स्तर में हुए सुधार के बाद समिति ने 18 नवंबर को ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियों को वापस लिया था।

    Also Read-

    नवंबर में लगातार बने रहे प्रदूषण के भयावह स्तर के मद्देनजर इस बार ग्रेप तीन की पाबंदियों का समय लंबा खिंच गया। प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने पर दो नवंबर को यह पाबंदियां लगाई थीं। अब 27 दिनों बाद इन पाबंदियों को हटाया गया है।

    ग्रेप तीन की पाबंदियों में निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण पर पाबंदी लगी थी। लाखों की संख्या में लोग निर्माण सेक्टर में काम करते हैं, इसलिए इन पाबंदियों का असर इन सभी पर पड़ रहा था। बहुत सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े थे।

    वहीं, स्टोन क्रेशर आदि का संचालन भी अब किया जा सकेगा। ग्रेप तीन के तहत बीएस-3 वाले पेट्रोल और बीएस-4 वाले डीजल चार पहिया वाहनों (कारें) पर प्रतिबंध लगा हुआ था। यह पाबंदी दिल्ली के साथ एनसीआर के चार जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगी हुई थी। अब इन वाहनों का संचालन भी किया जा सकेगा।