Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepfake के बढ़ते मामलों का तोड़ निकालेगी सरकार, जल्द बनाया जाएगा फ्रेमवर्क नहीं बनी बात तो बनेगा नया कानून

    Deepfake के खतरे के प्रति भी आगाह किया गया उसके बाद डीपफेक वीडियो को लेकर पूरा फ्रेमवर्क जारी हो सकता है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डीपफेक वीडियो को लेकर आगाह किया था। आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा हमें 24 नवंबर तक इंतजार करना होगा। हम उद्योग जगत से बात करके फ्रेमवर्क लाएंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 05:06 AM (IST)
    Hero Image
    Deepfake के बढ़ते मामलों का तोड़ निकालेगी सरकार, 24 नवंबर तक करना होगा इंतजार

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डीपफेक वीडियो के खतरे को लेकर सरकार काफी गंभीर हो गई है। जल्द ही डीपफेक वीडियो को लेकर सरकार फ्रेमवर्क लाने जा रही है। इलेक्ट्रानिक्स व आइटी मंत्रालय अगले एक-दो दिनों में सभी प्रमुख इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ बैठक करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने भी किया आगाह

    खतरे के प्रति भी आगाह किया गया उसके बाद डीपफेक वीडियो को लेकर पूरा फ्रेमवर्क जारी हो सकता है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डीपफेक वीडियो को लेकर आगाह किया था और इसे लेकर जागरूकता बढ़ाने की बात कही थी। उन्होंने इससे समाज को होने वाले खतरे के प्रति भी आगाह किया था।

    24 नवंबर तक करना होगा इंतजार

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से किसी व्यक्ति का डीपफेक वीडियो तैयार किया जा सकता है, देखने पर वह असली वीडियो जैसा दिखता है। इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा, हमें 24 नवंबर तक इंतजार करना होगा। हम उद्योग जगत से बात करके फ्रेमवर्क लाएंगे।

    हम सिर्फ फ्रेमवर्क तक सीमित नहीं रहेंगे। जरूरत पड़ी तो इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 1.2 अरब भारतीयों की सुरक्षा व डीपफेक वीडियो से फैलने वाली गलत सूचना की चुनौतियों से निपटने के लिए नया कानून ला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BRICS Summit: 'फलस्तीनी नागरिकों के साथ खड़ा है भारत', Israel Hamas युद्ध के बीच आतंकवाद को लेकर एस जयशंकर ने क्या कहा?