Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना पीड़ित अरविंद केजरीवाल की जगह पर उत्तराखंड चुनाव में मोर्चा संभालेंगे गोपाल राय

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 08:41 AM (IST)

    Uttarakhand Assembly Election 2022 पर्यावरण मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय शनिवार से पांच दिनों के लिए उत्तराखंड दौर पर रहेंगे। इस दौरान वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में बदलाव की पैरोकारी करेंगे।

    Hero Image
    कोरोना पीड़ित अरविंद केजरीवाल की जगह पर उत्तराखंड चुनाव में मोर्चा संभालेंगे गोपाल राय

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी इस साल होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत तकरीबन सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे भी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह कोरोना पीड़ित हैं। ऐसे में कुछ समय के लिए पर्यावरण मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय शनिवार से पांच दिनों के लिए उत्तराखंड दौर पर रहेंगे। इस दौरान वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में बदलाव की पैरोकारी करेंगे। साथ ही वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बूथ स्तरीय नेताओं के साथ भी कई बैठकें करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनाव के लिए आप की तैयारी के सिलसिले में आठ से 13 जनवरी तक वहां की यात्रा पर रहेंगे। शेडयूल के मुताबिक राय शनिवार को हल्द्वानी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    इस कड़ी में 10 जनवरी को हल्द्वानी, 11 को सितारगंज में, 12 को रूद्रपुर और 13 को रामनगर में उनका अपनी पार्टी द्वारा आयोजित 'नव परिवर्तन सभा' में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।उत्तराखंड यात्रा के दौरान राय हल्द्वानी, लालकुंआ, सितारगंज, खटीमा, किच्छा, रूद्रपुर , रामनगर और जसपुर में अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठकें करेंगे। राय ने अपनी इस यात्रा के संबंध में कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद अलग राज्य तो मिल गया लेकिन जिस उद्देश्य को लेकर उन्होंने संघर्ष किया तथा कई बलिदान दिए, वह अब तक हासिल नहीं हुआ है।