Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी डस्ट कैंपेन के तहत प्रगति मैदान में काम कर रही एलएंडटी कंपनी पर गोपाल राय ने लगाया पांच लाख का जुर्माना

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 04:30 PM (IST)

    दिल्ली सरकार की ओर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को प्रगति मैदान का दौरा किया। यहां काम कर रही कंपनी पर लापरवाही के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी का नाम एलएंडटी है।

    Hero Image
    एंटी डस्ट कैंपेन के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलएंडटी कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार की ओर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को प्रगति मैदान का दौरा किया। यहां काम कर रही कंपनी पर लापरवाही के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी का नाम एलएंडटी है। साथ ही उन्होंने ये भी आदेश दिया कि यदि कंपनी दो दिन में नियमों का पालन नहीं होने पर काम बंद किया जाएगा। इसके बाद हर दिन पांच लाख का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले प्रदूषण नियंत्रण के लिए मंगलवार को दिल्ली सरकार ने एडवांस ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली एप की शुरुआत की। इस एप को भी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लांच किया था। उस मौके पर उन्होंने कहा था कि पिछले साल दिल्ली में 13 हाट स्पाट चिह्न्ति किए गए थे, जबकि इस बार 150 चिह्न्ति किए गए हैं। ग्रीन वार रूम के जरिये इन सभी की निगरानी की जाएगी और प्रदूषण पैदा करने वाले स्त्रोतों को कम किया जाएगा। इसके लिए एक 21 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है। यह टीम सर्दी के पूरे सीजन में 24 घंटे सातों दिन काम करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी अपनी शिकायत ग्रीन वार रूम तक पहुंचा सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल एप के जरिये 27 हजार शिकायतें आई थीं, जिनमें से 23 हजार से ज्यादा दूर हुई हैं। सबसे ज्यादा शिकायत एमसीडी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी के आई थीं। पिछले साल जब ग्रीन दिल्ली एप शुरू किया गया था तो यह केवल एंड्रायड फोन पर था। इस साल आइफोन (आइओएस) उपयोग करने वालों के लिए भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह एप दिल्ली के 27 विभागों का संयुक्त प्लेटफार्म है। इस पर जितनी शिकायतें आती हैं, उन पर सभी विभाग मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner