हरियाणाः STF के हत्थे चढ़ा 10 साल से फरार करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोपी
अदालत ने काफी साल पहले ही उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। ...और पढ़ें

गुरुग्राम (जेएनएन)। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को रेवाड़ी बस स्टैंड के नजदीक से रविवार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान झज्जर जिले के गांव देहकोरा निवासी सोमदेव के रूप में की गई। उस पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है।
बता दें कि रेवाड़ी में एक डाक्टर सहित कई लोगों से करोड़ों रुपये लेने के बाद नहीं लौटाने पर वर्ष 2008 में रेवाड़ी शहर थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।
वह अपनी पहचान छिपाकर सुरेंद्र शर्मा के रूप में हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में रह रहा था। इसके बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा हरियाणा पुलिस ने कर रखी थी। एसटीएफ प्रमुख सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपित कई वर्ष से फरार चल रहा था। पूरी सच्चाई जांच से सामने आएगी।
पूछताछ के दौरान जानकारी हासिल की जाएगी कि सही मायने में कितने रुपये लिए थे? कितने लोगों के रुपये ले रखे हैं? रुपयों का आगे क्या किया?
बताया जाता है कि वह अधिक ब्याज देने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था। बाद में उसका कारोबार जब फेल हो गया तो वह फरार हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।