Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Street View Feature: दिल्ली की पसंदीदा सड़कों पर अब घूमना हुआ और आसान, करें इस फीचर का इस्तेमाल, पढ़िये पूरी डिटेल

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 01:44 PM (IST)

    Google Street View Feature- 360 डिग्री तस्वीर के जरिये सड़कों और मकानों को जरूर देखा जा सकेगा। इसमें चांदनी चौक करोलबाग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कनाट प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    गूगल मैप(Google Map) के स्ट्रीट व्यू फीचर(Street View Feature) में वर्चुअल दिल्ली(Virtual Delhi) की गलियों को भी देख सकेंगे।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। गूगल मैप(Google Map) के स्ट्रीट व्यू फीचर(Street View Feature) में वर्चुअल दिल्ली(Virtual Delhi) का मजा है। इससे पसंदीदा स्थानों की सड़कों पर वर्चुअल सफर(Virtual Tour) किया जा सकेगा। हालांकि, अभी कुछ ही सड़कों का वर्चुअल टूर करने की सुविधा उपलब्ध है, क्योंकि सभी सड़कों की वर्चुअल वाकिंग तस्वीरें अपलोड नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, 360 डिग्री तस्वीर के जरिये सड़कों और मकानों को जरूर देखा जा सकेगा। इसमें चांदनी चौक, करोलबाग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनाट प्लेस, इंडिया गेट और रायसीना रोड समेत अन्य स्थान हैं, जहां की 360 डिग्री तस्वीरें गूगल मैप पर उपलब्ध हैं। इससे गूगल मैप का इस्तेमाल करने वाले खुश हैं।

    चांदनी चौक के निखिल ने कहा कि यह दिलचस्प फीचर है। स्ट्रीट व्यू में चांदनी चौक के मुख्य मार्ग व ऐतिहासिक इमारतों को देखा जा सकता है। यहां तक कि स्ट्रीट फूड(Street Food) की भी तस्वीरें हैं। करोलबाग(Karolbagh) में तो कुछ सड़कों का वर्चुअल टूर किया जा सकता है। यहां के दुकानदार अमित गोयल ने कहा कि इससे लोग भटकने से बच सकेंगे।

    क्या है Google Street View फीचर

    Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Google Maps और Google Earth ऐप के जरिए दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा प्रदान करती है। इसे पहली बार 2007 में अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था, और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। Google Maps में जिन सड़कों की फोटो उपलब्ध हो चुकी हैं उन सड़कों को नीली रेखाओं (lines) के रूप में दिखाया जाता है।

    Google Street View फीचर 10 शहरों में हुआ उपलब्ध

    Google Street View फीचर फ़िलहाल देश के 10 शहरों में उपलब्ध हो चुका हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अमृतसर शामिल हैं।

    इन दस शहरों में लगभग 1,50,000 किलोमीटर कवर हो गया है। गूगल का कहना है कि साल के अंत तक यह 50 शहरों तक पहुँच जाएगा। गूगल ने इसके लिए Genesys International और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के साथ साझेदारी भी की है। यूँ तो ये फीचर पहले भी दुनिया के कुछ देशों में पहुँच चुका है लेकिन ऐसा दुनिया में पहले बार हो रहा है कि किसी देश में इस फीचर को लोकल पार्टनर (Genesys International और Tech Mahindra) ला रहे हैं।